/ravivar-vichar/media/media_files/rXwOvfgjvmxHgrcViXxQ.jpg)
Image : Ravivar Vichar
Indian women cricket team और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच हुए Test match में भारतीय प्लेयर्स के शानदार प्रदर्शन ने सबको इम्प्रेस कर दिया. खेल के तीसरे दिन Team India ने इंग्लैंड को 347 रनों से हराया. भारत की इस एतिहासिक जीत में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने अहम भूमिका निभाई.
Image Credits: Google News
Harmanpreet Kaur के नेत्तृव में जीती India Women's Cricket Team
हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारत ने जीत हासिल करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की. भारत ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट के नुकसान के साथ 186 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की. इंग्लैंड के सामने 479 रनों का लक्ष्य था. इस टारगेट का पीछा करने में नाकाम होते हुए टीम इंग्लैंड सिर्फ 131 रन पर ढेर हो गई.
Image Credits: Google News
यह भी पढ़ें : रूढ़िवादी सोच को पछाड़ साक्षी मलिक ने जीती दुनिया
Deepti Sharma बनी Player of the match
दीप्ति ने मैच में 38 रन बनाकर कुल 9 विकेट झटके, और वह प्लेयर ऑफ द मैच बन गई. दीप्ति के अलावा, पूजा वस्त्राकर और राजेश्वरी गायकवाड़ ने भी दूसरी पारी में अपनी गेंदबाजी की ताकत दिखाई. इन ज़बरदस्त खिलाड़ियों के आगे इंग्लैंड की टीम पूरे मैच में कही भी वापसी नहीं कर सकी.
Image Credits: Google News
मैच जीतने के बाद women cricket team का मनोबल काफी बढ़ा है, और 21 दिसंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले एक और टेस्ट मैच जीतने का प्रोत्साहन मिला है.
यह भी पढ़ें : 'खेल-खेल' में बदलाव