रूढ़िवादी सोच को पछाड़ साक्षी मलिक ने जीती दुनिया

भारत की पहली female wrestler जिन्होंने देश के लिए ओलंपिक्स में मैडल जीत कर देश के सर को ऊंचा कर दिया था. साक्षी मलिक नाम है इस दबंग wrestler का.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
Sakshi malik birthday

Image Credits: Analystique

"लड़की है वो, उसे wrestling में क्यों डाल रहे हो", ये कहा था सुदेश मलिक (Sakshi malik mother) को उनकी बेटी के लिए पड़ोसियों ने. भारत की पहली female wrestler जिन्होंने देश के लिए ओलंपिक्स में मैडल जीत कर देश के सर को ऊंचा कर दिया था. साक्षी मलिक (Sakshi malik) नाम है इस दबंग wrestler का.

Sakshi malik india

Image Credits: MyKhel

हरियाणा के रोहतक में पली बढ़ी है साक्षी मालिक

हरियाणा के रोहतक डिस्ट्रिक्ट में जन्मी साक्षी मलिक (Sakshi Malik Birth place) बचपन से ही अपने दादाजी, सुबीर मलिक की वजह (Sakshi malik grandfather) से कुश्ती में काफी interested थी. उसने तभी तय कर लिया था कि स्पोर्ट्स में ही अपना भविष्य बनाना है.

Sakshi Malik mother name

Image credits: The Bridge

12 साल कि उम्र में ट्रैनिग शुरू कर दी और 2009 में 59 Kg में Asian junior world Championship में सिल्वर मैडल के साथ अपनी पहली जीत हासिल की. अगले ही साल उन्होंने दोबारा ब्रॉन्ज़ मैडल भी जीत लिया. साक्षी की इन लगातार जीतों को देखकर हर उस व्यक्ति का मुँह बंद हो गया जिसने उन्हें wrestling में डालने की बात को नकारा था.

ओलंपिक्स में मैडल लाने वाली पहली महिला wrestler

2013 Commonwealth championships में ब्रॉन्ज़, 2014 commonwealth games में सिल्वर, 2018 commonwealth games में फिर से ब्रॉन्ज़... 2016 rio olympics में पहली बार भारत के लिए ब्रॉन्ज़ जीतकर उन्होंने रिकॉर्ड बना दिया. 2022 Tunis Ranking Series में ब्रॉन्ज़ और 2022 Birmingham Commonwealth Games में गोल्ड. इन सब मेडल्स को जीतकर उन्होंने साबित कर दिया की एक महिला कुछ भी हासिल कर सकती है. साक्षी मलिक को 2017 में JSW ग्रुप के लिए #EveryWomanStrong नाम के महिला दिवस अभियान में भी दिखाया गया.

Sakshi malik olympics medal

Image Credits: The Times of India

साक्षी मलिक की मां सुदेश मलिक ने इस ऐतिहासिक जीत पर कहा था- "शुरुआत में कई लोग थे जो मुझसे कहते थे कि वह एक लड़की है और आप उसे कुश्ती में क्यों डाल रहे हैं, लेकिन मैंने साक्षी का समर्थन किया. जब साक्षी को मेडल मिलने लगे तो लोगों की बोलती बंद हो गई."

ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड मिला साक्षी को

sakshi malik awards

Image Credits: India.com

देश के नाम इतने मैडल करने के लिए साक्षी को 2017 में चौथा highest Indian national honour 'पद्मश्री' मिला. भारत का highest sporting honour मेजर ध्यान चंद खेल रत्न भी मिल चुका है साक्षी को.

Sakshi malik protest

Image Credits: India Post English

साक्षी मलिक ने विनेश फोगाट और अन्य पहलवानों के साथ लोकसभा सदस्य और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह पर यौन और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था. साक्षी मलिक (Sakshi malik protest) इस प्रोटेस्ट में विनेश फोगाट के साथ सबसे आगे खड़ी थी.

वे भारत की लाड़ली होने के साथ देश की हर जवान लड़की के लिए एक प्रेरणा बन चुकी है. अगर हम चाहे तो अपनी हर परेशानी को मात देकर आगे बढ़ सकते है. एक ऐसे गाँव में पली बढ़ी, जहां लड़कियों को मां की कोख में ही मार दिया जाता है, उस जगह की लड़की आज पूरी दुनिया में अपना और भारत का नाम रोशन कर रही है.

पद्मश्री हरियाणा विनेश फोगाट Sakshi Malik सुदेश मलिक भारत की पहली female wrestler साक्षी मलिक रोहतक डिस्ट्रिक्ट Sakshi Malik Birth place सुबीर मलिक Sakshi malik grandfather Asian junior world Championship 2013 Commonwealth championships 2014 commonwealth games 2018 commonwealth games 2016 rio olympics 2022 Tunis Ranking Series 2022 Birmingham Commonwealth Games #EveryWomanStrong महिला दिवस अभियान चौथा highest Indian national honour भारत का highest sporting honour मेजर ध्यान चंद खेल रत्न भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष Sakshi malik protest