भारतीय अर्थशास्त्री जयति घोष ने जीता गैलब्रेथ अवॉर्ड

विकास अर्थशास्त्री और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की पूर्व प्रोफेसर जयति घोष को कृषि और एप्लाइड इकोनॉमिक्स एसोसिएशन (एएईए) द्वारा गैलब्रेथ पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

author-image
मिस्बाह
New Update
Jayati ghosh won Galbraith Award

Image Credits: Ravivar Vichar

भारतीय अर्थशास्त्री जयति घोष (Jayati Ghosh) ने दुनियाभर में पहचान बनाई है. विकास अर्थशास्त्री (Developmental economist) और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) की पूर्व प्रोफेसर जयति घोष को कृषि और एप्लाइड इकोनॉमिक्स एसोसिएशन  (Agricultural & Applied Economics Association for 2023) द्वारा गैलब्रेथ  पुरस्कार (John Kenneth Galbraith Award) से सम्मानित किया गया.  पुरस्कार का नाम प्रसिद्ध कनाडाई अर्थशास्त्री जॉन केनेथ गैलब्रेथ के नाम पर रखा गया है. वर्तमान में, जयति घोष मैसाचुसेट्स एमहर्स्ट विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं. 

UN हाई लेवल एडवाइजरी बोर्ड का हिस्सा रह चुकी है जयति घोष

यह पुरस्कार व्यक्ति की शिक्षा, सार्वजनिक सेवा और रिसर्च में उनकी उपलब्धियों की सराहना करता है. जोसेफ ई. स्टिग्लिट्ज़ (2004), मार्टिन वीट्ज़मैन (2013), माइकल पोर्टर (2005), और दानी रोड्रिक (2019) को ये अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. 

जयति घोष को उच्च स्तरीय सलाहकार बोर्ड में नियुक्त किया गया. बोर्ड 'इफेक्टिव मल्टीलेटरलिस्म' (effective multilateralism) पर आधारित था और इसकी शुरुआत संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस द्वारा की गई थी. साल 2021 में, जयति घोष को UN ने हाई लेवल एडवाइजरी बोर्ड में चुना जो COVID-19 विश्व महामारी के बाद सामाजिक-आर्थिक चुनौतियों (socio-economic challenges) से निपटने के लिए बनाया गया था.

महिलाओं, श्रम और विकास अर्थशास्त्र से जुड़े कई लेख और 20 पुस्तकें लिख चुकी है घोष 

उनकी सफलता इस पुरस्कार तक सीमित नहीं हैं. जयति घोष को कई वैश्विक और राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं. इनमें देश में सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए 2015 अदिशेशैया पुरस्कार भी शामिल है. इसके अलावा, उन्हें 2011 में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के डिसेंट वर्क रिसर्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्होंने 2010 में इटली में सामाजिक विज्ञान के लिए नॉर्डसूड पुरस्कार भी जीता है.

उनके लेखन में महिलाओं, श्रम और विकास अर्थशास्त्र से जुड़े कई लेख और लगभग 20 पुस्तकें शामिल हैं. उनका प्रतिनिधित्व महिलाओं को अर्थशास्त्र के जगत में अपनी पहचान बनाने के लिए प्रेरित करता है.

COVID-19 Jayati Ghosh Developmental economist Jawaharlal Nehru University John Kenneth Galbraith Award effective multilateralism socio-economic challenges