ओडिशा (Odissa) के केंद्रपाड़ा (Kendrapada) जिले की रहने वाली स्वयं सहायता समूह से जुड़ी कमला मोहराना (Kamala Mohrana) प्लास्टिक वेस्ट मटेरियल (Plastic Waste Material) से उपयोगी सामान बनाती हैं. स्वच्छ भारत अभियान (Clean India Mission) में उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था. जिसका जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने फ़रवरी में मन की बात एपिसोड (Mann Ki Baat episodes) पर किया था.
पीएम को भेजी खाद्य पदार्थों के पैकेट्स से बनी राखी
कमला एक बार फिर से सुर्ख़ियों में है, रक्षाबंधन (Rakshabandhan) पर खाद्य पदार्थों के पैकेट्स (Single use plastic) से बनी राखी (rakhi) उन्होंने पीएम मोदी को भेजी है. कमला के नेतृत्व में सेल्फ हेल्प ग्रुप्स (Self Help Groups) की महिलाएं घर में इस्तेमाल न होने वाले सामान जैसे प्लास्टिक बॉटल्स और कपड़े से मोबाइल फ़ोन स्टैंड, टोकरी आदि बना रहीं हैं.
Image Credits : Gaon Connection
कमला बताती है कि "जिस दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने काम की सराहना की थी, उस दिन से मेरे जीवन में एक नया रुख आया. पीएम मेरे बड़े भाई जैसे हैं इसीलिए मैंने खाने और दूध के पैकेट्स से राखी तैयार कर डाक से भेजी है."
कमला बताती है कि प्लास्टिक पॉलिथीन से हमारे पर्यावरण को काफी नुक्सान होता है. इसीलिए उन्होंने इस समस्या पर ध्यान दिया. पीएम द्वारा मन की बात एपिसोड में जिक्र किये जाने के बाद लोग उनके काम की सराहना कर रहे हैं.
प्लास्टिक से बना रहीं सजावट के सामान
कमला प्लास्टिक का इस्तेमाल करके सजावट के सामान बनाती है और साथ ही लोगों को कपड़ों की थैलियां इस्तेमाल करने के लिए जागरूक करती हैं. सामाजिक और आर्थिक चुनौतियों के बाद भी वह अपने आस पास सफाई रखने के लिए सभी को प्रेरित कर रही हैं. वह कूड़ेदान के साथ जरूरतमंदों के लिए उनके घर में शौचालय भी बनवा रही है.
Image Credits : Styles At Life
कमला को 'नारी शक्ति पुरस्कार' से किया गया सम्मानित
कमला को साल 2018 में उनके राज्य की स्वछता में अहम भूमिका निभाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से ' नारी शक्ति पुरस्कार ' (Nari Shakti Puraskar) दिया गया. कमला को उनके काम के लिए और भी अन्य पुरस्कारों से नवाजा गया है. उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपने अनुभवों को शेयर करने के लिए बुलाया जाता है.
कमला अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन Self Help Group से जुड़कर ओडिशा राज्य को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दे रही है.