ड्रोन के साथ सपनों की उड़ान भरेंगी SHG महिलाएं

प्रधान मंत्री मोदी ने बताया कि, उनका सपना 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का है. इसके लिए SHG विमेंस को skill development training दी जाएगी. 15,000 Self Help Groups की महिलाओं को ड्रोन बनाने और ऑपरेट करने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी.

author-image
हेमा वाजपेयी
New Update
rajathan women

Image Credits : Village Square

77 वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Dayके अवसर पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने लाल किले (Red Fort) में राष्ट्रीय स्तर पर भाषण देते हुए गर्व से बताया कि, उन्होंने G20 मे विमेन लेड डेवलपमेंट के मुद्दे को आगे बढ़ाया, जिसमे उन्हें काफी सहयोग मिला है. सरकार  Women's Self Help Groups के साथ काम कर, उनके विकास के लिए नई-नई योजनाओं की शुरुआत कर चुकी है.

SHG विमेंस को दी जाएगी स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग 

आज 10 करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई है. अगर हम गावों में जाकर देखे, तो वहां हमे बैंक वाली दीदी ( Bank Sakhi) में, आंगनवाड़ी (Anganwadi) वाली दीदी, दवाई वाली दीदी काम करती हुई दिखाई देती है. प्रधान मंत्री मोदी ने बताया कि, उनका सपना 2 करोड़ लखपति दीदी ( महिलाएं जिनकी सालाना आमदनी 1 लाख रुपए या उससे ज्यादा ) बनाने का है. इसके लिए SHG विमेंस को Skill Development Training दी जाएगी, साथ ही Agri Tech से गावों को जोड़ने की बात की, क्योंकि आज साइंस एंड टेक्नोलॉजी (Science and Technology) गावों के विकास में अहम भूमिका निभा सकते है.

PM MODI SPEECH

Image Credits : Zee Business

Shg महिलाएं समूह से जुड़कर तरह-तरह के काम, समूह बनाना, सिलाई-कढ़ाई, मसाला बनाना और पापड़ बनाना आदि कर रहीं है. ऐसे ही सैनिटरी पैड (Sanitary Pad) बनाने का काम कर रहीं है, राजस्थान जयपुर (Rajasthan Jaipur) के सांगानेर (Sanganer) की विकास राजीविका विमेन एसएचजी.

लखपति दीदी (Lakhpati Didiका उदाहरण, जयपुर की रहने वाली मीना (Meena), जो दो साल से जय माता दी एसएचजी नाम के समूह को चलाने के साथ राजस्थान मधुधरा बैंक (Rajasthan Madhudhara Bankके जरिए बैंक सखी की सेवा भी घर-घर पहुंचा रहीं है. मीना महीने के करीब 1.5 करोड़ रुपए का लेनदेन कर रहीं है. मीना आत्मनिर्भर होने के साथ आर्थिक सशक्त है.

DRONE

Image Credits : Zeenews.India.Com

ड्रोन बनाने की ट्रेनिंग

PM Modi ने बताया कि, 15,000 Self Help Groups की महिलाओं को ड्रोन (Drone) बनाने और ऑपरेट करने की ट्रेनिंग दी जाएगी. " ड्रोन की उड़ान " (Drone Ki Udaan) नाम की इस योजना का संचालन सेल्फ हेल्प ग्रुप्स की महिलाएं ही करेंगी. SHG Womens को नए रोजगार के अवसर मिलेंगे. SHGs महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) की राह पर अग्रसर होंगी. एसएचजी महिलाओं के साथ गांव, राज्य, और देश में भी विकास होगा, जिससे भारत की अर्थव्यस्था में भी बदलाव आयेगा. 

महिला सशक्तिकरण women empowerment प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ड्रोन SHGs Self Help Groups Sanitary Pad Rajasthan Jaipur PM Modi साइंस एंड टेक्नोलॉजी Science and Technology Bank Sakhi Prime Minister Narendra Modi Independence Day स्वतंत्रता दिवस लाल किले Red Fort Women's Self Help Groups (Anganwadi Skill Development Training SHG विमेंस सैनिटरी पैड राजस्थान जयपुर Sanganer मीना Lakhpati Didi लखपति दीदी Rajasthan Madhudhara Bank राजस्थान मधुधरा बैंक Agri Tech Drone Ki Udaan ड्रोन की उड़ान Drone