/ravivar-vichar/media/media_files/V7q7KoU0HSWjTg1SneqV.jpg)
Image : Ravivar
आक्वाक्राफ्ट (AquaKraft) ने कोल्हापुर, महाराष्ट्र के प्रसिद्ध महालक्ष्मी मंदिर में नवाचारी आजीविका उत्पन्न करने वाली पहल SWACHH-INN शुरू करने कि घोषणा की. स्वच्छ-इन (SWACHH-INN) में वॉटर एटीएम, हैंड वॉश और पैंट्री शामिल है.
जनता को सस्ता, स्वच्छ पानी और खाद्य विकल्प प्रदान करना इस योजना का उद्देश्य है. स्वच्छ-इन कार्यक्रम को RBL बैंक द्वारा उनके कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) पहल के हिस्से के रूप में संभावित बनाया गया है.
SWACHH-INN का संचालन करेंगी SHG महिलाएं
इसका प्रबंधन और संचालन NRLM के UMED प्रोग्राम के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाएं करेंगी. इस समग्र मॉडल का उद्देश्य माइक्रो-उद्यमिता को बढ़ावा देकर SHG महिलाओं (women self help groups) की आजीविका बढ़ाना है.
महाराष्ट्र सरकार के मेडिकल एजुकेशन मंत्री और कोल्हापुर जिले के गार्डियन मंत्री, श्री हसन मुशरिफ, ने इसका उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद तीन सौ से ज्यादा लोगों को स्वच्छ-इन से स्वच्छ पानी दिलाया गया.
Image Credits : Newsx.com
आक्वाक्राफ्ट, डायरेक्टर ऑफ़ ऑपरेशन्स के सचिन माने बताते है कि, कंपनी योजनाओं के विकास में ऊर्जा कुशल जल फ़िल्ट्रेशन प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल कर इनोवेटिव मॉडलों को विकसित करेगी. आरबीएल बैंक के साथ साझेदारी सामाजिक प्रभाव दिलाने में मदद करेगी.
कार्यक्रम में छत्रपति संभाजी राजे महाराज, कोल्हापुर के IAS श्री राहुल रेखावर, कोल्हापुर के IPS महेंद्र पंडित, म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन कमिशनर IAS मनजुलेक्ष्मी, डॉ. सुब्रमण्य कुस्नुर, आक्वाक्राफ्ट ग्रुप वेंचर्स के संस्थापक चेयरमैन और सीईओ, आदिल फ़राज़ उपस्थित थे.