मिशन लाकाडोंग से मिल रही SHGs को आर्थिक स्वतंत्रता

मेघालय की लाकाडोंग हल्दी और अदरक पाउडर, यूनाइटेड किंगडम और नीदरलैंड तक अपनी पहुंच बना रहीं है. वेस्ट जैंतिया हिल्स जिले में होने वाली लाकाडोंग हल्दी की प्रजाति दुनिया भर की सर्वश्रेष्ट्र प्रजातियों में से एक है. 

author-image
हेमा वाजपेयी
New Update
turmeric

Image Credits : The Hills Times

सेल्फ हेल्प ग्रुप्स की महिलाएं अपने गांव, शहर, राज्य या देश तक ही सिमित नहीं, बल्कि विश्व स्तर पर अपने प्रोडक्ट्स को लोगों तक पंहुचा रहीं है. मेघालय (Meghalaya) की लाकाडोंग हल्दी और अदरक पाउडर, यूनाइटेड किंगडम (UK) और नीदरलैंड तक अपनी पहुंच बना रहीं है. वेस्ट जैंतिया हिल्स (West Jaintia Hills) जिले में होने वाली लाकाडोंग हल्दी की प्रजाति दुनिया भर की सर्वश्रेष्ट्र प्रजातियों में से एक है. 

लाकाडोंग हल्दी करक्यूमिन कंटेंट

मेघालय के एग्रीकल्चर मिनिस्टर मज़ेल अम्पारीन लिंगदोह (Agriculture Minister Dr. Mazel Ampareen Lyngdoh) के मुताबिक इस हल्दी (Turmeric) में करक्यूमिन कंटेंट (Lakadong Turmeric Curcumin Content) 6.8 % से 7.5 % होता है. साथ ही री-भोई (Re-Bhoi) जिले में बनाए जाने वाला अदरक पाउडर भी हाई स्टैंडर्ड्स का होता है. 

haldi

Image Credits : Smart Village Movement

मिशन लाकाडोंग की शुरुआत

लाकाडोंग हल्दी (Lakadong Turmeric) और अदरक पाउडर (Ginger Powder) Netherland और ब्रिटेन (Britain) में भेजा जाता है. राज्य सरकार द्वारा कंज्यूमर डिमांड के कारण मिशन लाकाडोंग (Mission Lakadong) को पांच साल पहले शुरू किया गया था. इस मिशन की शुरुआत से, स्वदेशी हल्दी ने राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के साथ व्यापर और कृषि पद्धतियों को भी बढ़ाया है.

लाकाडोंग हल्दी के फायदे

असम (Assam) और बांग्लादेश (Bangladesh) में भी यह अनोखी किस्म की हल्दियां पाई जाती है. लकडॉन्ग हल्दी के बहुत से फायदे, जैसे त्वचा को चमकदार बनती है, कैंसर रोधी गुण होते है और एंटीऑक्सीडैंट्स से भरपूर होती है.

पद्मश्री से सम्मानित हो चुकीं हैं Trinity saioo

सेल्फ हेल्प ग्रुप्स महिलाओं को सशक्तिकरण की राह पर अग्रसर करने का जरिया है. जैंतिया हिल्स में रहने वाली श्रीमती ट्रिनिटी सायु (Trinity saioo) SHG महिलाओं की आर्थिक आमदनी बढ़ाने के लिए, लाकाडोंग हल्दी जैविक तरीके से करने के लिए महिलाओं को ट्रेनिंग दे रही है. उन्हें हल्दी की खेती में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए 'पद्मश्री पुरस्कार' से भी सम्मानित किया गया है. 

haldi adrak

Image Credits : pmfme.mofpi.gov.in

मेघालय राज्य सरकार द्वारा शुरू मिशन लाकाडोंग, SHG महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता दिलाने में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है.

बांग्लादेश असम मेघालय Bangladesh Assam Netherland Meghalaya SHG महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता मेघालय राज्य सरकार पद्मश्री पुरस्कार मिशन लाकाडोंग Mission Lakadong Lakadong Turmeric लाकाडोंग हल्दी अदरक पाउडर Ginger Powder West Jaintia Hills यूनाइटेड किंगडम UK नीदरलैंड करक्यूमिन कंटेंट Lakadong Turmeric Curcumin Content Britain ब्रिटेन Trinity saioo ट्रिनिटी सायु एग्रीकल्चर मिनिस्टर मज़ेल अम्पारीन लिंगदोह Agriculture Minister Dr. Mazel Ampareen Lyngdoh