रीवा से लगाकर प्रदेश के दूसरे कोने बुरहानपुर और बालाघाट से नीमच तक हर ज़िले में इस बार SHG की महिलाओं का प्रभाव दिखा. अनुशासन और उपलब्धियों को बताती झांकियों में खुद महिलाएं शामिल हुईं.
SHG दीदियों ने हर Field में गाड़े उलब्धियों के झंडे
MP में SHG की महिलाओं ने हर फील्ड में झंडे गाड़ दिए. 26 जनवरी Republic Day पर महिलाओं ने अपनी उपलब्धियों का प्रदर्शन किया.
Ujjain Ajeevika Mission District Project Manager (DPM) Amit Brajwani ने बताया-"यह उज्जैन जिले के लिए गर्व की बात है. यहां अमृत सरोवर योजना अंतर्गत मछली पालन और कायथा टोल संचालन SHG की महिलाओं को Chief Minister Dr.Mohan Yadav ने सम्मानित किया.जिले में कई समूह की महिलाएं बढ़िया काम कर कमाई कर रहीं."
सतना में लखपति महिला SHG ने हिस्सा लिया (Image: Ravivar Vichar)
Agar जिले के चाचाखेड़ी में भी टोल वसूली का काम संभाल रहीं Slef Help Group की सदस्यों को सम्मानित किया.
Dhar District Project Manager (DPM) Aparna Pandey बताती हैं-"धार में SHG से जुड़ीं सदस्यों ने अपनी पहचान अलग बनाई. यहां समूह की महिलाओं को सम्मानित किया. Drone Kisan Didi के कार्यों को प्रशंसा मिली."
Lakhapti Club और Drone Pilot को मिली मंत्री और CM की शाबासी
प्रदेश में आयोजित कार्यक्रम में SHG महिलाओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर कहीं Cabinet Minister तो कहीं Chief Minister ने शाबासी दी. उनको सार्वजनिक मंच पर सम्मानित किया.
Sehore District Project Manager (DPM) Dinesh Barfa ने बताया-"जिले में आजीविका पार्क चर्चा में रहा.Drone Pilot बनी संगीता मालवीय को cabinet minister Karan Singh Varma ने सम्मानित किया.हमारे जिले का सौभाग्य है कि महिलाओं ने बढ़िया प्रदर्शन किया."
सीहोर में DPM दिनेश बर्फा को सम्मानित किया (Image: Ravivar Vichar)
Satna District Project Manager (DPM) Anjula Jha कहती हैं-"हमारे जिले की SHG ने 'लखपति दीदी के बढ़ते कदम' थीम पर अपनी उपलब्धि को शानदार तरीके से बताया.गर्व है कि Ajeevika Mission की झांकी प्रस्तुति को पहला स्थान मिला."
Harda Ajeevika Mission से जुड़ीं SHG महिलाओं ने भी झांकी में लखपति दीदी क्लब को दिखते हुए हिस्सा लिया.
कटनी में आजीविका मिशन की DM सीमा सिंह हुई सम्मानित (Image: Ravivar Vichar)
उधर प्रदेश के ही Katni District Project Manager (DPM) Shabana Khan और District Manager (DM) Seema Singh ने बताया- "जिले में स्वयं सहायता समूह की झांकी को पहल स्थान मिला. यहां लगातार महिलाएं रोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर हो रही."
Raj Bhawan पहुंची Ratlam SHG की महिला
इस साल SHG के लिए उपलब्धि का साल रहा.MP के Ratlam जिले के सैलाना ब्लॉक की जमना दीदी को Raj Bhawan में Governor Mangu Bhai Patel ने सम्मानित किया.
SPM Public (Relation) Bhopal Dinesh Dubey ने बताया-"प्रदेश के हर जिले में इस बार Ajeevika Mission के Self Help Group की महिलाओं ने जगह बनाई.खासतौर पर Didi caffe, Lakhpati didi club और Namo Drone Pilot Didi को आम लोगों द्वारा सराहा गया. State Rural Ajeevika Mission Bhopal लगातार SHG महिलाओं को हर क्षेत्र में प्रोत्साहित कर रहा."