महिलाओं के सशक्तिकरण (women empowerment) के लिए उनका घर से बाहर आना-जाना आसान बनाना भी ज़रूरी है. महिलाओं को सशक्त बनाने में आने-जाने की आसानी को पहचानते हुए, ओडिशा (Odisha) के मिशन शक्ति (Mission Shakti) ने एक ज़रूरी क़दम उठाया. इस पहल का लक्ष्य स्वयं सहायता समूह (SHG) संघों और कार्यकारी समिति के सदस्यों को स्कूटर (scooter) रखने में सक्षम बनाना है. "मिशन शक्ति स्कूटर योजना" (Mission Shakti Scooter Yojana) के ज़रिये सामुदायिक सहायता स्टाफ (CSS) को गतिशीलता सहायता देना है.
मिशन शक्ति द्वारा स्कूटर की खरीद के लिए ब्याज-मुक्त लोन की शुरुआत
इसके तहत सभी सदस्यों को अपनी पसंद का स्कूटर खरीदने के लिए 1 लाख रुपये तक के बैंक ऋण (interest free bank loan) पर ब्याज में छूट का लाभ मिलेगा, जिससे स्कूटर खरीदना पहले से कहीं ज़्यादा आसान और किफायती हो जाएगा.
लगभग 75,000 CSS में कम्युनिटी रिसोर्स परसन (community resource person), कम्युनिटी मोबिलाइसेशन (community mobilisation) और बुक कीपिंग (book keeping) का काम करने के साथ कृषि सखी (krishi sakhi) और बैंक सखी (bank sakhi) बन लोगों को व्यवसाय विकास और आजीविका (ajeevika) बढ़ाने में मदद कर रहे हैं. कई बार इन कामों में दूर जाने की ज़रुरत होती है. स्कूटर के ज़रिये ये काम आसान हो सकेगा.
SHG संघों के सदस्य और कम्युनिटी रिसोर्स परसन ट्रेनिंग, फाइनेंशियल इन्क्लूशन (financial inclusion), आजीविका संवर्धन और बाजार लिंकेज (market linkage) जैसी सेवाएं देकर महिला सशक्तीकरण में अहम योगदान देते हैं. उनकी भूमिका को मान्यता देते हुए, राज्य सरकार ने मिशन शक्ति फेडरेशन लीडर्स और CSS द्वारा स्कूटर की खरीद के लिए ब्याज-मुक्त लोन की शुरुआत की है, जो उन्हें उनकी भूमिकाओं में और सशक्त बनाएगी.