मूंग घांस से बने प्रोडक्ट्स से महिलाएं तैयार कर रहीं जीविका

एक और कदम आगे बढ़ाया है उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के एंजल SHG की महिलाओं ने. अपने समूह में नए मूंग उत्पादों जैसे चप्पल, छोटे रैक, वॉल हैंगिंग, चपाती टोकरी, मेकअप बॉक्स बना रहीं है ये महिलाएं. 

author-image
रिसिका जोशी
New Update
Moong products making women

Image Credits: Megastores

स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाएं आर्गेनिक और सस्टेनेबल प्रोडक्ट्स बनाकर खुद के लिए सशक्तिकरण के नए आयाम बनाती जा रहीं है. सरकार इन महिलाओं को आगे बढ़ाने और स्वावलम्बी बनाने के लिए Self Help Group से जुड़ने के लिए भी प्रेरित कर रही है. इसी कढ़ी में एक और कदम आगे बढ़ाया है उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के एंजल SHG की महिलाओं ने. अपने समूह में नए मूंग उत्पादों जैसे चप्पल, छोटे रैक, वॉल हैंगिंग, चपाती टोकरी, मेकअप बॉक्स बना रहीं है ये महिलाएं.

 प्रयागराज की महिलाएं बना रहीं मूंग दाल उत्पाद

मूंग उत्पादों की बढ़ती मांग ने हस्तशिल्प उत्पाद बनाने वाली महिलाओं के जीवन को बदल दिया है क्योंकि सूखी घास के उत्पाद भारत के साथ-साथ विदेशों में भी खरीदारों के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं. महेवा गांव की समूह नेता फातिमा ने कहा, "मूंगउत्पादों की बढ़ती मांग के साथ, कई महिलाएं ट्रांस-यमुना गांवों में आत्मनिर्भर बनने के लिए स्वयं सहायता समूहों (SHG) में शामिल होना चाहती हैं. वेयर पेन स्टैंड, फल जैसे अन्य मूंग उत्पाद भी बना रही हैं।" टोकरी, पैदान (फुटबोर्ड) और फूल स्टैंड आदि मांग पर हैं."

मूंग दाल प्रोडक्ट्स हो रहे प्रचलित

प्रयागराज का महेवा और आसपास का इलाका मूंग घास से बनी हस्तशिल्प वस्तुओं के लिए जाना जाता है. पिछले चार सालों से यह कला महिलाओं को बेहद पसंद आ रहीं है और वे इस काम को अपना भी रहीं है. सर्दियों के समय यह घास काट ली जाती है और डंठल के छिलके को कुछ दिनों के लिए ओस में छोड़ दिया जाता है. यह काम SHG की महिलाएं कर रहीं है और अभी तक 400 से ज़्यादा महिलाएं आत्मनिर्भरता के रास्ते पर निकल चुकीं है. इन महिलाओं को ऑनलाइन ऑर्डर्स भी मिल जाते है. 

इन उत्पादों को बहुत पसंद किया जा रहा है. मज़े की बात ये है कि महिलाएं इन प्रोडक्ट्स को बनाने के लिए किसी भी उपकरण का इस्तेमाल नहीं कर रहीं है. इन तरह के आर्गेनिक उत्पाद पुरे देश में तेजी से अपना मार्किट बढ़ा रहे है. लोग इन प्रोडक्ट्स कि ज़रूरत को समझ चुके है. अब देश के साथ इन SHG महिलाओं के जीवन में भी तरक्की निश्चित है.

SHG स्वयं सहायता समूह self help group SHG की महिलाएं एंजल SHG महेवा गांव