/ravivar-vichar/media/media_files/tosDwLiH8jm4lZ3bpwpg.jpg)
Image : Ravivar Vichar
नागपुर (Nagpur) रेलवे स्टेशन पर अकेले यात्रा कर रहीं महिलाओं की मदद के लिए 'मेरी सहेली' नाम का स्क्वाड लॉन्च किया गया है (women safety at railway station). नागपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली अठारह ट्रेनों में ये सेवारेलवे सुरक्षा बल (RPF) टीम द्वारा दी जाएगी. यात्रा कर रहीं सिंगल महिला या महिलाओं के ग्रुप को यह सेवा मिलेगी.
'Meri Saheli' टोल-फ्री नंबर 139 किया गया जारी
'Meri Saheli Squad' ट्रेनों में सिंगल महिला यात्री या महिलाओं के ग्रुप की आपतकालीन स्थिति में मदद करती है. इसके लिए टोल-फ्री नंबर 139 जारी किया गया है. रेलवे सुरक्षा बल ने बताया कि 2023 में उनकी टीम ने 862 महिलाओं को असुरक्षित स्थितियों से बचाकर उनकी सहायता की है. टीम ने 'नन्हे फरिश्ते' योजना के अंतर्गत गुमशुदा और अपहृत 2,898 लड़कियों को बचाया है.
यह भी पढ़ें : लिंग आधारित हिंसा किस आधार पर
Image Credits : Mint
नागपुर डिवीजन के पूर्व केंद्रीय रेलवे के उच्च सुरक्षा आयुक्त, आशुतोष पांडेय बताते है कि अकेले यात्रा कर रहीं महिलाओं की सूचि प्राप्त कर "मेरी सहेली" टीम को दी जाती है. ट्रैन जब मेरी सहेली टीम के डिवीज़न से गुजरती है तब वह जांच शुरू करती है. बाकी महिलाओं की लिस्ट दूसरे डिवीज़न को पास कर दी जाती है. रात में खाने के बाद भी महिलाओं से मिला जाता है. महिला उत्पीड़न के मुद्दे पाए जाने पर टीम अपने वरिष्ठों और सहकर्मियों को सचेत करती है.
यह भी पढ़ें: '2021 में 375,058 महिलाएं, 90,113 लड़कियां हुईं लापता' -NCRB
'मेरी सहेली' स्क्वाड के साथ आत्मनिर्भर बनने का सफ़र आसान
यह पहल महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाया गया अहम कदम साबित हो रहा है. अब महिलाओं को पढ़ाई या नौकरी के लिए अकेले सफ़र करने में किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस तरह की पहल दूसरे स्टेशन पर भी अपनाई जा सकती है. 'मेरी सहेली' स्क्वाड के साथ महिलाओं का आत्मनिर्भर बनने का सफ़र आसान हो रहा है.