10 लाख ग्रामीण महिलाओं को मिलेगा रिलायंस और गेट्स फाउंडेशन का साथ

नीता अंबानी का फाउंडेशन पूरे देश में करीब 10 लाख महिलाओं को सशक्त बनाने के मिशन पर है. बिल गेट्स ने महिलाओं को सशक्त करने में स्वयं सहायता समूहों की भूमिका को सराहा.

author-image
मिस्बाह
New Update
ambani reliance

Image Credits: Ravivar vichar

पोलियो हो या क्लाइमेट चेंज, भारत ने हमेशा हर चुनौती को दूर किया है. माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स (Microsoft founder Bill Gates) ने जलवायु परिवर्तन (climate change), गरीबों के उत्थान (poverty alleviation) और पोलियो उन्मूलन (polio eradication) की दिशा में भारत की उपलब्धियों की सराहना की (Bill Gates praised India). 

बिल गेट्स ने स्वयं सहायता समूहों की भूमिका को सराहा

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की 46वीं वार्षिक आम बैठक (46th Annual General Meeting) में बिल गेट्स (Bill Gates) ने कहा, “गेट्स फाउंडेशन दो दशकों से ज़्यादा समय से भारत में काम कर रहा है. हर बार जब मैं इस देश का दौरा करता हूं, तो मैं अहम स्वास्थ्य और विकास चुनौतियों पर की जा रही प्रगति के बारे में जानकर उत्साहित हो जाता हूं.”

bill and melinda

Image Credits: Ritz Megazine

10 लाख ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के मिशन पर नीता अंबानी

बिल गेट्स (Bill Gates) ने कहा कि उन्हें भारत और रिलायंस के साथ बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की साझेदारी से काफी उम्मीद है. रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation Chairperson Nita Ambani) की चेयरपर्सन नीता अंबानी हमेशा से महिला सशक्तिकरण (women empowerment) की ओर कदम उठा रही है. AGM में उन्होंने साझा किया कि उनका फाउंडेशन पूरे देश में 10 लाख महिलाओं को सशक्त बनाने के मिशन पर है (Reliance Foundation to work with women).

Reliance and Bill and Melinda Gates Foundation

Image Credits: Business Today

बिल गेट्स (Bill Gates) ने महिलाओं को सशक्त बनाने में स्वयं सहायता समूहों (Self Help Groups) की भूमिका को सराहा. अगले 3 सालों में, स्वयं सहायता समूहों के ज़रिये 10 लाख महिलाओं को आर्थिक आज़ादी (financial freedom) हासिल करने में मदद की जाएगी

चेयरपर्सन नीता अंबानी (chairperson Nita ambani) ने बताया, “बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की साझेदारी से हमने पूरे भारत में 10 लाख महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए पहल शुरू की है. अगले तीन सालों में यह पहल महिलाओं को कृषि और गैर-कृषि रोज़गार गतिविधियों में सहायता देगी. इससे लगभग 1 लाख रुपये की वार्षिक आमदनी हो सकेगी."

महिलाओं की आर्थिक शक्ति बढ़ाएंगे दोनों फाउंडेशंस 

बिल गेट्स ने इस बात पर भी ख़ुशी जताई कि रिलायंस जलवायु संगठन ब्रेकथ्रू एनर्जी (Breakthrough Energy) के साथ भी सहयोग कर रहा है. जलवायु परिवर्तन को संबोधित करते हुए महिलाओं की आर्थिक शक्ति को अनलॉक करने की दिशा में काम किया जा रहा है. 

Reliance and Bill and Melinda Gates Foundation

Image Credits: Time

आज देश दुनिया के लीडर्स स्वयं सहायता समूह (women SHG) की ताकत को पहचानते हुए, उसके ज़रिये आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण (Socio-Economic Empowerment) का लक्ष्य पूरा कर रहे हैं. इस तरह की पहलों के ज़रिये फाइनेंशियल रिवोल्यूशन (financial revolution) को गति मिलेगी और महिलाओं की आर्थिक आज़ादी का सपना सच हो सकेगा. 

आर्थिक आज़ादी Self Help Groups Climate Change Financial Revolution Reliance Industries women SHG Microsoft founder Bill Gates poverty alleviation polio eradication Bill Gates praised India 46th Annual General Meeting Bill Gates Socio-Economic Empowerment रिलायंस इंडस्ट्रीज बिल गेट्स जलवायु परिवर्तन बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन