SBI और DAY NRLM ने Women Entrepreneurs के लिए Sign किया MoU

Additional Secretary DAY NRLM Shri Charanjit Singh और Chief General Manager, SBI, Shri Shantanu Pendsey ने SHGs के enterprises को financial सहायता प्रदान करने के लिए एक MoU पर हस्ताक्षर किए.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
SBI DAY NRLM MoU

Image- Ravivar vichar

भारत में women entrepreneurs की सरकार के साथ-साथ देश के निजी और सरकारी banks भी हरसंभव मदद करने से हमेशा आगे रहते है. देश में महिलाओं को आगे बढ़ाने  और उन्हें entreprenuership से जोड़ने के लिए कोशिशें हर वक़्त की जा रही है और ऐसी ही एक और सफल कोशिश के रूप में SBI और DAY NRLM का एक गठबंधन तैयार हो चूका है. 

SBI-DAY NRLM MoU से self help groups की women entrepreneurs को मिलेगा बढ़ावा

Additional Secretary, Deendayal Antyodaya Yojana - National Rural Livelihoods Mission, Shri Charanjit Singh और Chief General Manager, State Bank of India, Corporate office Mumbai Shri Shantanu Pendsey ने ग्रामीण महिलाओं के self help groups (SHGs) के enterprises को financial सहायता प्रदान करने के लिए एक MoU पर हस्ताक्षर किए.

SBI and DAY NRLM MoU for SHGs

Image Credits: PIB release

PM Modi के 2 करोड़ लखपति दीदी के सपने को पूरा करेगी यह पहल

भारत के प्रधानमंत्री Narendra Modi के 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने के सपने को पूरा करने के लिए यह पहल बड़ा नेतृत्व करेगी. 

श्री चरणजीत सिंह ने कहा- "यह भारत सरकार की परिकल्पना के अनुरूप self help groups की दो करोड़ लखपति दीदियों को सक्षम बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है."

SBI Svyam Siddha की हुई शुरुआत

SBI ने एक specialized financial product, “Svyam Siddha” आरंभ किया है, जो विशेष रूप से 5 लाख रुपये तक का loan लेने की इच्छा रखने वाली self help group की महिलाओं के लिए तैयार किया गया है. यह पहल बैंक के loan requests से जुड़ी चुनौतियों से महिलाओं को छुटकारा दिलाने के लिए बनी है. चाहे दस्तावेज़ हो या turn around time (TAT), महिलाओं के लिए इस पहल में हर चीज़ को आसान कर दिया गया है. DAY NRLM की loan application process को और भी सुविधाजनक बनाने की पूरी ज़िम्मेदारी ली है इस financial product ने.

self help group image HD

Image Credits: Mint

Self Help Group की Women Entrepreneurs को बढ़ावा देने के लिए launch हुआ training toolkit package

Self help group की women entrepreneurs को उद्यमियों की औपचारिक वित्त तक पहुंच को बढ़ावा देने के लिए इसी कार्यक्रम में एक training toolkit package भी लॉन्च किया गया, जो समुदायों को सशक्त बनाने और जमीनी स्तर पर financial inclusion को आगे बढ़ाने के लिए DAY NRLM की विचारधारा की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. 

इस टूलकिट में बैंकिंग के fundamentals, financial statements के concepts, working capital calculation आदि जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया है. उद्यमियों की आत्म-क्षमता का निर्माण करने के लिए इस टूलकिट के ज़रूरी lessons वीडियो में परिवर्तित कर दिए गए हैं. इससे self help groups की women entrepreneurs की formal finance तक पहुंच आसान हो जाएगी.

इस MoU signing event में Director, Rural Livelihoods, MoRD Shri Raghvendra Pratap Singh, Deputy Managing Director, Head Agriculture, SME और Financial Inclusion of State Bank of India Shri Surendra Ran के साथ NMMU, World Bank और IFC officials शामिल हुए. यह  पहल women entrepreneurs को आगे बढ़ाने और उनके भविष्य को उज्जवल करने में एक बहुत बड़ा कदम साबित होगी. 

self help group DAY-NRLM Women Entrepreneurs PM Modi SBI Svyam Siddha SBI-DAY NRLM MoU