नागालैंड के 3797 SHGs को मिली 6.9 करोड़ रुपये की seed capital

Industries & Commerce Advisor Hekani Jakhalu ने आधिकारिक तौर पर Nagaland State Rural Livelihood Mission (NSRLM) और Deendayal Antyodaya Yojana-National Rural Livelihoods Mission (DAY- NULM) के 3797 SHG सदस्यों के लिए 6,90,30,946 रुपये जारी किए.  

author-image
मिस्बाह
New Update
Seed Capital released for SHGs of Nagaland

Image: Ravivar vichar

नागालैंड में 14,487 स्वयं सहायता समूहों (nagaland self help groups) के साथ महिलाओं का आत्मनिर्भर बनने का सफ़र लगातार नई ऊंचाइयां हासिल करता जा रहा है. महिलाओं के बीच उद्यमिता (women entrepreneurship nagaland) को बढ़ावा देने के लिए अहम फैसला लिया गया है.

Hekani Jakhalu  ने NSRLM और DAY- NULM के SHGs को दी राशि 

Department of Industries & Commerce विभाग के Food Processing Industries Division ने नागालैंड के self help groups को PM Formalisation of Micro Food Processing Enterprises Scheme (PMFME) के तहत सीड कैपिटल राशि जारी की.

Industries & Commerce Advisor Hekani Jakhalu ने आधिकारिक तौर पर Nagaland State Rural Livelihood Mission (NSRLM) और Deendayal Antyodaya Yojana-National Rural Livelihoods Mission (DAY- NULM) के 3797 SHG सदस्यों के लिए 6,90,30,946 रुपये जारी किए.  

nagaland SHG seed capital

Image Credits: Morung Express

यह उद्यम लिखेंगे सफलता की कहानियां 

इस राशि में से, NSRLM 5,70,22,946 रुपये के साथ 3454 SHG समूहों और व्यक्तिगत समूह के सदस्यों पर ध्यान केंद्रित करेगा, जबकि DAY- NULM 1,20,08, 000 रुपये की शेष राशि के साथ 343 स्वयं सहायता समूहों और व्यक्तिगत समूह के सदस्यों के साथ काम करेगा. 

नागालैंड के समूहों के लिए seed capital की आधिकारिक रिलीज के बाद जखालू ने कहा, "हम इन उद्यमों को सफलता की कहानियां बनाना चाहते हैं."

जल्द ही 'यूनिटी मॉल' भी होगा शुरू

सभी विभागों को स्पष्ट संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि तीन पक्ष- इंडस्ट्रीज और कॉमर्स डिपार्टमेंट, NSRLM और DAY- NULM SHG की सहायता के लिए लगातार साथ काम कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि जल्द ही 'यूनिटी मॉल' भी शुरू किया जाएगा जिससे समूह की आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी.

NAGALAND SHG

Image Credits: Google News

NULM के राज्य मिशन निदेशक और राज्य शहरी विकास एजेंसी के सचिव किनिहोली किनिमी और NSRLM के COO एम रोलैंड लोथा भी कार्यक्रम में शामिल हुए. 

यह भी पढ़ें : Nagaland के SHGs समुदाय प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्रों की ट्रेनिंग

Nagaland में FPO/SHG/सहकारी समितियों को मिल रहा बढ़ावा 

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने राज्य/केंद्रशासित प्रदेश सरकार के साथ साझेदारी में नए और मौजूदा सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को वित्तीय, तकनीकी, ब्रांडिंग, मार्केटिंग समर्थन और व्यावसायिक सहायता प्रदान करने, FPO/SHG/सहकारी समितियों की सहायता करने के लिए PMFME योजना शुरू की. 

इस पहल के ज़रिये राज्य के स्वयं सहायता समूहों को अपना व्यवसाय बढ़ाने, उद्यम शुरू करने, और महिला सशक्तिकरण के नए आयाम हासिल करने में मदद मिलेगी.  

यह भी पढ़ें : आंगामी महिला संगठन: महिला सशक्तिकरण की ओर एक कदम

seed capital PM Formalisation of Micro Food Processing Enterprises Scheme Food Processing Industries Division DAY-NULM women entrepreneurship nagaland nagaland self help groups NSRLM Nagaland State Rural Livelihood Mission