कमाई बढ़ाने के लिए लगी SHG की घरेलु उत्पाद प्रदर्शनी

रतलाम में स्वयं सहायता समूह की सदस्यों की कमाई बढ़ाने के लिए एक्सिबिशन लगाई गई. महिलाओं द्वारा तैयार घरेलु  उत्पाद इस प्रदर्शनी में रखे गए. जिला पंचायत ने महिलाओं का हौसला बढ़ाया.नतीजा यह रहा कि महिलाओं के बनाए products को लोगों ने पसंद कर ख़रीदा.

New Update
RATLAM EXHIBITION NEWS P

SHG महिलाओं के साथ सीईओ और अन्य अधिकारी (Image Credits: Ravivar Vichar)

Self Help Group के लगभग 40 समूह की महिलाओं ने हिस्सा लिया. इस SHG में खाने के आइटम्स, सजावटी आइटम्स के साथ हैंडीक्रॉफ्ट के आइटम्स रखे गए.जिले कलोरी खुर्द गांव की जय मातादी समूह की सविता चौहान बताती है- "इस प्रदर्शनी से हमें फायदा हुआ. हमारे तैयार किए हुए आचार और पापड़ का कई नए लोगों ने स्वाद चखा."

प्रदर्शनी में हैंडीक्रॉफ्ट बने पसंद

इस Exhibition में महिलाओं को तीन दिन का मौका मिलेगा. इस एक्सिबिशन में शामिल हुई जसवाड़ा गांव की महावीर समूह की कृष्णा ने बताया- "गांव में मांग को देखते हुए उन्होंने मोबाइल की एसेसरी रखी. इसकी बिक्री अच्छी हो रही है." इस प्रदर्शनी में लोगों ने भी रूचि दिखाई. हाटपिपल्या गांव की नीतू कहती है- प्रशासन ने हमें बहुत अच्छा मौका दिया. हम बांस से बना सामान ले कर आए. इसे सब पसंद कर रहे."          

रतलाम (Ratlam) जिले में आजीविका मिशन (Ajeevika Mission) से जुड़े सभी समूह को लगातार नई पहचान मिल रही. मिशन के जिला प्रबंधक (DM) नरेश  भाल ने बताया- " जिला पंचायत,स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ने इस प्रदर्शनी को आयोजित करने में मदद की. इसमें जिलेभर के समूह की महिलाओं ने अपने-अपने Products के साथ भाग लिया. बाहर से आए लोगों ने भी पसंद किया. सामान की खरीदी की."

RATLAM EXHIBITION NEWS PIC

SHG महिलाओं के Products को प्रमोट करते CEO वैष्णव  (Image Credits: Ravivar Vichar)     

तीन दिवसीय इस  exhibition की शुरुआत जिला पंचायत (ZP) के सीईओ (CEO) अमन वैष्णव और सीबीआई (CBI) के रीजनल मैनेजर (RM) अरुण सिंह, सीबीआई (CBI) के मनोज सिन्हा, लीड बैंक मैनेजर दिलीप सेठिया ने की. जिला परियोजना प्रबंधक (DPM) जय प्रकाश चौहान ने बताया- "यह तीन दिवसीय मेला है. इसका मकसद समूह की महिलाओं को प्रोत्साहन देना है.आगे भी और अवसर दिए जाएंगे."

RATLAM EXHIBITION NEWS PIC

SHG महिलाओं को संबोधित करते सीईओ अमन वैष्णव   (Image Credits: Ravivar Vichar)

प्रायवेट सेक्टर से मिलेगा बढ़ावा 

जिला पंचायत (ZP) के सीईओ (CEO) वैष्णव ने कई SHG की महिलाओं से उनके product के बारे में पूछा. "प्रायवेट सेक्टर्स से जोड़ कर  मार्केटिंग फ़ील्ड को बढ़ाया जाएगा. जिससे दूसरे व्यापारी भी समान खरीदें. दूसरी संस्थाओं में भी ऐसे Exhibition लगाई जाएगी." रतलाम के समूह द्वारा बनाए गए अचार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह खुद चख चुके हैं. जिला कलेक्टर (DM) नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी (Narendra Kumar Suryvanshi) कहते हैं- "जिले के SHG की महिलाओं ने प्रदेश स्तर पर जगह बनाई है. Exhibition से समूह को नए अवसर मिलेंगे. लोगों से अपील की गई कि समूह के products को खरीदें जिससे इन महिलाओं की आर्थिक स्थिति और अधिक मजबूत हो सके." 



SHG महिलाओं के Products को प्रमोट करते CEO वैष्णव        

SHG self help group Ajeevika Mission Ratlam CEO DM ZP Exhibition