New Update
/ravivar-vichar/media/media_files/fQtNWt22jiTwT8VjmwMr.jpg)
सिलाई करती हुईं ग्रामीण महिलाएं (Image Credits: Online Tailoring Skill)
सिलाई करती हुईं ग्रामीण महिलाएं (Image Credits: Online Tailoring Skill)
CG के सरायपाली ब्लॉक में काम कर रहे भारतीय नारी शक्ति सहकारी समिति के अंतर्गत Self Help Group की महिलाओं को Petticoat सिलाई (Stitching) का बड़ा काम मिला. इस समिति में एक हजार SHG जुड़ें हैं.
महासमुंद (Mahasamund) जिले के सरायपाली (Saraipali) में काम करने वाली स्वयं सहायता समूह (Self Help Group) की महिलाओं में ख़ास उत्साह है. भारतीय नारी शक्ति सहकारी समिति (Bhartiy Nari Shakti Sahkari Samiti) के साथ जुड़ी SHG महिलाओं को 11 महीने में 22 हजार पेटीकोट (Petticoat) सिलने का ऑर्डर मिल गया. आजीविका मिशन बिहान (Ajeevika Mission Bihan) से यहां का Laxman Help Group से जुड़ गया. इस ग्रुप के माध्यम से Self Help Group की महिलाओं को यह ऑर्डर मिला. Petticoat सिलाई में महिलाओं को 3 लाख 30 हजार रुपए की कमाई होगी.
Image Credits: Social Media
भारतीय नारी शक्ति सहकारी समिति (Bhartiy Nari Shakti Sahkari Samiti) में लगभग 10 हजार महिलाएं अलग-अलग समूह के माध्यम से जुड़ीं हुई हैं.
भारतीय नारी शक्ति सहकारी समिति (Bhartiy Nari Shakti Sahkari Samiti) की अध्यक्ष हरिता पटेल (Harita Patel) ने बताया - "इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए पूरा प्लान कर लिया. लक्ष्मण हेल्प ग्रुप से 11 महीने का अग्रीमेंट हुआ. लक्ष्मण हेल्प ग्रुप से 11 महीने का अग्रीमेंट हुआ. 10 महिलाएं औसतन 10-10 पेटीकोट एक दिन में बनाती हैं, जिससे एक दिन में 100 पेटीकोट बन जाएंगे. हम हर महीने 2 हजार पेटीकोट सप्लाई करेंगे."
Image Credits:(India Mart)
Ajeevika Mission Bihan के स्वयं सहायता समूह की महिलाएं गौठान (Gothan) और RIPA दूसरी जगह काम कर कमाई कर रहीं. Chhattisgarh में लगातार SHG महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही.