असम में SHG महिला उद्यमियों के लिए NULM की नई पहल

असम गुवाहाटी के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने DAY-NULM और MoFPI की पीएम सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम औपचारिकीकरण योजना के साथ मिलकर food processing से जुड़े SHGs के उत्थान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
Assam SHGs

Image- Ravivar vichar

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आगे बढ़ाना और उनके लिए नए मौके तैयार करना हमारी सरकार की प्राथमिकता बन चुकी है. हमारे देश के पूर्वी राज्यों में भी self help groups को तेज़ी से बढ़ावा दिया जा रहा है.

असम NULM की बड़ी पहल में शामिल हुए SHGs

इसी कड़ी में एक और बड़ी पहल बनकर (Assam SHGs news hindi) असम गुवाहाटी के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY-NULM) और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (MoFPI) की पीएम सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम औपचारिकीकरण (PMFME) योजना के साथ मिलकर food processing से जुड़े SHGs के उत्थान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है.

Assam self help groups को आगे बढ़ाने पहल 

इस पहल के तहत जिन (Assam SHGs) SHGs और SHG members का असम माइक्रोफूड प्रसंस्करण गतिविधियों में minimum एक साल का अनुभव है, उन्हें 40,000 per member के हिसाब से (seed capital funding to SHGs) seed capital assistance दिया जाएगा. World food india 2023 event के दौरान यह पहल नए milestone को तय कर चुकी है. प्रधानमंत्री ने 3 नवंबर को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग 1 लाख SHG women को प्रारंभिक पूंजी वितरित की थी.

12.65 करोड़ रुपये SHGs को आवंटित किए

उसी दिन PMFME के लिए AIDC nodal agency द्वारा 12.65 करोड़ रुपये आवंटित किए गए, जिससे 1595 SHG businesses (4574 SHG members) को लाभ हुआ. इसी के साथ NULM असम ने 1551 एसएचजी उद्यमों को 11.73 करोड़ रुपये दिए जिसमें 4257 एसएचजी सदस्य शामिल थे. असम राज्य में SHG महिलाओं को दी गयी यह राशि  उनके लिए वरदान साबित होगी और वे अपने परिवारों और उनके भविष्य को अच्छे से आगे बढ़ा पाएंगी.

DAY-NULM SHGs seed capital funding to SHGs SHG businesses Assam SHGs SHG members Assam self help groups Assam SHGs news hindi