New Update
/ravivar-vichar/media/media_files/nm6g00yLbEStxQ2kNWoX.jpg)
Image Credits: The Canara Post
Image Credits: The Canara Post
स्वयं सहायता समूहों (Self Help Groups) की संख्या बढ़ाकर, उनके ज़रिये महिलाओं की आर्थिक आज़ादी (financial freedom) का लक्ष्य पूरा किया जा रहा है. इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए हुबली (Hubballi) में भी SHG को प्रोत्साहित किया जा रहा है. श्री क्षेत्र धर्मस्थल के धर्माधिकारी डी वीरेंद्र हेगड़े (Veerendra Heggade, Dharmadhikari of Sri Kshetra Dharmasthala) ने प्रगति बधु स्वयं सहायता समूह (Pragati Badhu Self-Help Group) का उद्घाटन किया. श्री क्षेत्र धर्मस्थल ग्रामीणभिवृद्धि योजना बीसी ट्रस्ट (Sri Kshetra Dharmasthala Graminabhivruddhi Yojane BC Trust) द्वारा आरएन शेट्टी कल्याण मंडप (RN Shetty Kalyan Mandap) में ये समारोह आयोजित किया गया.
हेगड़े ने स्वयं सहायता समूह (women SHG) का उद्घाटन किया, जो 17,501वीं जिला-स्तरीय इकाई है.समूह को कई तरह की सुविधाएं भी वितरित की गई। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- “भले ही भारतीय संस्कृति में महिलाओं की पूजा की जाती है, लेकिन कई वजहों से उन्हें दबाया जाता है." श्री क्षेत्र धर्मस्थल ग्रामीण विकास परियोजना (SKDRDP) राज्य में महिलाओं को सशक्त बनाने में लगी हुई है."
महिलाओं के समूहों को प्रोत्साहित कर, उनके आर्थिक सशक्तिकरण (financial empowerment) को मज़बूती दी जा सकती है. बड़े संस्थान भी सरकार की SHG मुहिम में साथ देंगे तो आर्थिक क्रान्ति (financial revolution) की गति को तेज़ी मिल सकेगी.