Arunachal Pradesh में शुरू हुआ Women Entrepreneurship Cell

Arunachal Pradesh chief minister Pema Khandu ने राज्य में women entrepreneurs की सहायता के लिए 5 करोड़ रुपये की प्रारंभिक फंडिंग के साथ एक Women Entrepreneurship Cell की स्थापना की घोषणा की.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
Arunachal Pradesh Women Entrepreneurship Cell

Image- Ravivar vichar

कहते है न अगर एक महिला एक घर को इतने perfection के साथ चला सकती है तो उनके लिए किसी business को संभालना कोई बड़ी बात नहीं है. ये बात अब किसी से छुपी भी नहीं रही है की एक महिला बहुत से काम एक साथ करने में माहिर है, अंग्रेजी में एक शब्द होता है जिसे multitasker कहते है... आपने सुना होगा यह शब्द... अगर ये कहा जाए की Multitasker यह शब्द महिलाओं के लिए बनाया गया है तो गलत नहीं होगा.

कल मेरी बात एक बूढ़ी महिला से हो रही थी. उन्होंने बताया की कैसे काम से आकर अपने घर की सीढ़िया चढ़ते वक़्त वेसाडी  का पल्लू बांध कास लिया करती थी क्योकि जानती थी की घर जाते ही काम करना है. उन्हें कोई गम नहीं था इस बात का, बल्कि ख़ुशी थी तब मुझे समझ आया की एक महिला चाहे ऑफिस जाती हो या घर पर रहती हो हार काम को साध लेना उनके रगों में बस चुका है.

इसीलिए अगर एक देश को चलाने या किसी व्यापार को चलाने की ज़िम्मेदारी इसी महिला को दी जाए, तो देश को तरक्की करने से कोई ताकत नहीं रोक सकती. इसी बात को आज हमारी सरकार बहुत अच्छे से समझ चुकी है और अपनी हर निति या पहल को महिला केंद्रित करने का पूरा प्रयास करती है.

Arunachal pradesh में Women Entrepreneurs के लिए Women Entrepreneurship Cell

Arunachal pradesh की सरकार भी अपनी महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए एक ऐसी ही पहल का शुभारंभ कर चुकी है. अपने State Support Mission के हिस्से के रूप में, NITI Aayog ने Arunachal pradesh (Arunachal pradesh news in hindi) में उद्यमिता के माध्यम से Women-led Development को सशक्त बनाने पर Second State Workshop का आयोजन किया गया. Women Entrepreneurship Platform (WEP) और Government of Arunachal Pradesh के सहयोग से, सभी आठ northeastern states पर ध्यान केंद्रित करते हुए, कार्यशाला Itanagar के Dorjee Khandu State Convention Center में पूरी हुई.

arunachal pradesh women entrepreneurs

Image Credits: The print

Arunachal Pradesh chief minister Pema Khandu का women entrepreneurs को 5 करोड़ का प्रारंभिक फंड

Arunachal Pradesh chief minister Pema Khandu ने राज्य में women entrepreneurs की सहायता के लिए 5 करोड़ रुपये की प्रारंभिक फंडिंग के साथ एक Women Entrepreneurship Cell की स्थापना की घोषणा की. सेल सरकार की 'Sabka Saath, Sabka Vikas, Sabka Vishwas, Sabka Prayas' की commitment के अनुरूप special incubation and acceleration programs आयोiजित करेगा.

Women Entrepreneurs को मिल रहा Arunachal pradesh government का पूरा साथ

Arunachal pradesh government के Chief Secretary ने क्षेत्र में women entrepreneurship के विकास के लिए सरकार के समर्थन पर जोर भी दिया है. उन्होंने उन initiatives पर प्रकाश डाला जो Women entrepreneurs को finance, skill development, digital literacy, और mentorship तक पहुंच को सुविधाजनक बनाने में मदद कर सकती हैं.

Women-led development के initiatives

NITI Aayog और WEP की Mission Director Anna Roy ने NITI aayog की प्रमुख विशेषताओं को highlight किया. Northeast में women-led development को बढ़ावा देने के लिए Women Entrepreneurship Program की भूमिका पर जोर देते हुए, उन्होंने women entrepreneurs के लिए बदलाव वाली नीतियों को सबके सामने रखा.

women entrepreneurs arunachal

Image Credits: Arunacjhal 24

Women entrepreneurs के लिए शुरू की गयीं Clean Energy Entrepreneurship

Arunachal Pradesh Chief Minister और Chief Secretary ने WEP के Award to Reward (ATR)) के तहत उत्तर-पूर्वी राज्यों की महिला उद्यमियों के लिए कई पहल शुरू कीं गई. पहला लॉन्च "CatalyseTech EntreprenueHer Innovation Challenge" था, जो एक Atal Innovation Centre-SELCO Foundation partnership है जो clean energy entrepreneurship का समर्थन करने पर केंद्रित है.

दूसरे लॉन्च में MakeMyTrip के सहयोग से "Maitri program" शामिल था, जो women entrepreneurs के विकास को बढ़ावा देने के लिए northeastern region में women homestay owners के प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण पर केंद्रित था. अगला सेट women enterprises के लिए एक सक्षम वातावरण बनाने पर केंद्रित है. इसमें "NASSCOM Future Skills Program" का शुभारंभ शामिल है.

Arunachal Pradesh के कार्यक्रम में launch हुआ Womenpreneur program

कार्यक्रम में लॉन्च किए गए BITS Pilani और Aditya Birla Foundation's Womenpreneur program का उद्देश्य भारत में technological transformation लाने वाले women-led enterprises को स्वीकार करना है. यह पहल women entrepreneurs के लिए 18 महीने की incubation opportunity प्रदान कर रही है जिसमें personalized mentoring, आगे बढ़ने के लिए market support और 10 लाख की seed funding सुरक्षित करने का मौका शामिल है. कार्यशाला में 1500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें women entrepreneurs, स्थानीय self helP groups, industry representatives, incubators/accelerators, financial institutions, philanthropic foundations और भी बहुत से लोग शामिल थे.

Women Entrepreneurs women led development Arunachal Pradesh Clean Energy Entrepreneurship Arunachal Pradesh chief minister Pema Khandu Women Entrepreneurship Cell Pema Khandu Arunachal Pradesh chief minister Women Entrepreneurship Platform Womenpreneur program