एक अलग फेमिनिस्ट एप्रोच सलमा हायेक की

"मैं फेमिनिस्ट हूं क्योंकि मुझे महिला होने पर गर्व है, और मैं दुनिया को महिलाओं के लिए बेहतर जगह बनाना चाहती हूं. मैं नारीवादी हूं क्योंकि मुझे महिलाओं से प्यार है और मैं महिलाओं के लिए लड़ने के लिए तैयार हूं." - सलमा हायेक

author-image
मिस्बाह
New Update
salma hayek

Image Credits: Variety

"मैं फेमिनिस्ट हूं क्योंकि बहुत सारी अद्भुत महिलाओं ने मुझे वह बनाया जो मैं आज हूं" 

- सलमा हायेक 

"मैं फेमिनिस्ट हूं क्योंकि मुझे महिला होने पर गर्व है, और मैं दुनिया को महिलाओं के लिए बेहतर जगह बनाना चाहती हूं. मैं नारीवादी हूं क्योंकि मुझे महिलाओं से प्यार है और मैं महिलाओं के लिए लड़ने के लिए तैयार हूं." सलमा हायेक (Salma Hayek on feminism) के ये शब्द सिर्फ किसी इंटरव्यू का हिस्सा नहीं, हर महिला के लिए प्रेरणा हैं.

हॉलीवुड का जाना-माना चेहरा है सलमा हायेक 

salma hayek

Image Credits: Screen Geek

सलमा हायेक मैक्सिकन अभिनेत्री (Salma Hayek Mexican actress) और फिल्म निर्माता (film producer) है. वह दशकों से हॉलीवुड (Hollywood) का जाना माना चेहरा रही है. वह सिर्फ लैंगिक समानता (Salma Hayek on gender equality) की नहीं, सांस्कृतिक समानता (cultural equality) के लिए भी आवाज़ बुलंद करती है. सलमा ने ऐसी फिल्में बनाई जिन्होंने लैटिनक्स समुदाय (Latinx community) को प्रभावित किया है और हजारों 'पीपल ऑफ़ कलर' (People Of Colour) को प्रेरित किया.

सलमा कहती है, "मैं फेमिनिस्ट हूं क्योंकि बहुत सारी अद्भुत महिलाओं ने मुझे वह महिला बनाया जो मैं आज हूं. मैं हर दिन महिलाओं से प्रेरित होती हूं, दोस्तों और सहकर्मियों के रूप में."

'डेस्पराडो' और 'फ्रॉम डस्क टिल डॉन' जैसी ब्लोकबस्टर्स का हिस्सा रही सलमा 

हायेक को हॉलीवुड (Salma Hayek Hollywood movies) में सफलता हासिल करने में ज़्यादा समय नहीं लगा, उन्होंने 'डेस्पराडो' (desperado) और 'फ्रॉम डस्क टिल डॉन' (from dusk till dawn) सहित कई फिल्मों के लिए सराहना हासिल की. हायेक ने हॉलीवुड में विविधता और लैंगिक समानता (gender parity hollywood) जैसे विषयों पर बात की. वह IMDB के आइकन स्टार मीटर पुरस्कार (icon star meter award) से सम्मानित होने वाली पहली महिला थीं.

salma hayek

Image Credits: PEOPLE

मेक इक्वेलिटी रियलिटी इवेंट (Make equality reality event) के दौरान इक्वेलिटी नाउ पुरस्कार (Equality Now Award) लेते समय सलमा ने कहा, "अगर पुरुष उन चीज़ों से गुज़र रहे होते जिनसे महिलाएं आज गुज़र रही हैं, तो मैं पूरे जुनून के साथ उनके लिए भी लड़ रही होती. मैं समानता में विश्वास करती हूं,'' 

लैंगिक समानता के लिए आवाज़ उठा रही सलमा हायेक 

सलमा हायेक ने न सिर्फ कैमरे के सामने अपनी पहचान बनाई, पर पर्दे के पीछे भी वह कई सामाजिक पहलों (Hayek social initiatives) का हिस्सा रही है. उन्होंने अपनी कला का इस्तेमाल उन अनसुनी कहानियों को आवाज़ देने के लिए किया जो बड़े पर्दे पर दिखाई नहीं देती. अपनी प्रोडक्शन कंपनी वेंटनारोसा (Salma Hayek Production Company Ventanarosa) बनाई. कई फिल्म निर्माताओं और कहानियों को स्टेज दिया. हायेक ने चाइम-फॉर-चेंज (chime for change) नाम से सामाजिक संगठन शुरू किया, जो दुनिया भर में  महिलाओं के अधिकारों (women's rights) के लिए लड़ता है. 

salma hayek

Image Credits: Just Jared

हायेक एक ऐसी दुनिया का सपना देखती है, जहां लिंग, जाति, परम्पराओं या रंग के आधार पर भेद-भाव न हो. चाहे अवॉर्ड एक्सेप्टेन्स स्पीच हो, इवेंट हो या फिल्म मेकिंग (film making)- सलमा हायेक समानता का संदेश देने का कोई मौका नहीं छोड़ती. 

हॉलीवुड लैंगिक समानता women's rights फिल्म निर्माता सलमा हायेक Salma Hayek on feminism Mexican actress film producer Hollywood Salma Hayek on gender equality cultural equality सांस्कृतिक समानता People Of Colour desperado from dusk till dawn movies IMDB icon star meter award Make equality reality event Equality Now Award Salma Hayek Production Company Ventanarosa chime for change चाइम-फॉर-चेंज