"चार लोग क्या कहेंगे ?" कितना भी बचना चाहों, पर ये चार लोग कुछ न कुछ कह ही जाते हैं. अंकिता कोंवर (Ankita Konwar) अच्छे से जानती है इन "चार लोगों" को जवाब देना. अंकिता ने ट्विटर यूज़र (Ankita Konwar slams trolls) की क्लास लगादी जब उसने उन्हें मिसेज मिलिंद सोमन (Mrs Milind Soman) कहकर बुलाया. अंकिता के मन में जो होता है, वह बिंदास बोल डालती है.
मिलिंद सोमन से शादी के लिए ट्रोल होने पर दिया जवाब
अंकिता को 2018 में उनसे 26 साल बड़े मिलिंद सोमन से शादी करने के लिए काफी ट्रोल (troll) किया गया. पर उनके 'कपल गोल्स' (couple goals) के आगे ट्रोल्स कहां टिक पाते (Ankita Konwar on age gap and marriage).
ट्रोल्स को जवाब देते हुए अंकिता ने कहा, "ऑनलाइन किसी के बारे में बोलने के अलावा इनके पास करने को कुछ बेहतर काम नहीं है क्योंकि उनमें साहस और आत्म-सम्मान की कमी है. और इनमें से अधिकतर लोगों ने अपने जीवन में कभी प्यार का अनुभव नहीं किया है. उन्हें मेन्टल, फिजिकल और स्पिरिचुअल सहायता की ज़रुरत है."
मेल गेज़ और ऑब्जेक्टिफिकेशन पर लिखा नोट
Image Credits: Ankita Konwar
अंकिता कोंवर, सर्टिफाइड योगा एन्थूज़िआस्ट (certified yoga enthusiast Ankita Konwar) है, जिन्हें अक्सर या तो अपनी रोजमर्रा की फिटनेस दिनचर्या साझा करते हुए या अपने पति मिलिंद सोमन (Milind Soman) के साथ कपल गोल्स को पूरा करते हुए देखा जाता है. बॉडी शेप (body shape) और साइज पर कमेंट करते लोगों, मेल गेज़ (male gaze), और ऑब्जेक्टिफिकेशन (objectification) का जवाब देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया (social media) पर एक नोट शेयर किया.
Image Credits: Ankita Konwar
इस नोट का टाइटल था "ऐसी चीज़ें जो आप किसी और के बारे में चर्चा करने के अलावा भी कर सकते हैं." इस नोट में उन्होंने एक्सरसाइज करने, किताब पढ़ने, और अपना पसंदीदा काम करने जैसे आइडियाज दिए.
Image Credits: Ankita Konwar
लोगों, खासकर मशहूर हस्तियों (celebrities getting trolled) को उनकी पर्सनल चॉइसेस (personal choices) के लिए जज (judge) किया जाता है. जजमेंट की आदत छोड़ने और लोगों को जस का तस एक्सेप्ट करने से, सिर्फ लोगों की ही नहीं, पर हमारी ज़िन्दगी भी आसान हो जाएगी.