अपनी फिल्मों में महिला किरदारों को नया रंग देते अनुराग कश्यप

अनुराग ने अपने करियर में क्राइम, गैंगस्टर्स, रॉ लैंग्वेज, और वॉयलेंस को हमेशा अपनी फिल्मों का सेंटर पॉइंट बनाए रखा था. लेकिन कुछ समय पहले से उन्होंने फीमेल thought process को अपनी फिल्मों में जगह देना शुरू कर दिया.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
Anurag  kashyap female characters

Image Credits: Ravivar Vichar

एक ऐसे डाइरेक्टर, जो जब इंडस्ट्री में आए तो मेल डोमिनेंट फिल्मों का बोलबाला था. हर डाइरेक्टर मेल लीड हैरोज़  को अपनी movie में कास्ट करने के लिए कितना भी पे करने को तैयार था. अनुराग कश्यप भी जब इंडस्ट्री में आए तो उनकी पहली लिखी फिल्म एक मेल डोमिनेंट क्राइम थ्रिलर थी. इस फिल्म की कास्ट से लेकर स्टोरी सब कुछ हैरोज़ के कैरेक्टर पर रिवोल्व कर रहा था.

अनुराग कश्याप के interesting फीमेल किरदार

Satya Film

Image Credits: Youtube

यह बात है 1998 की जब सत्या फिल्म (Satya film writer) हर पर्दे पर छा गयी. अनुराग ने अपने करियर में क्राइम, गैंगस्टर्स, रॉ लैंग्वेज, और वॉयलेंस को हमेशा अपनी फिल्मों का सेंटर पॉइंट बनाए रखा था. लेकिन कुछ समय पहले से उन्होंने फीमेल thought process को अपनी फिल्मों में जगह देना शुरू कर दिया. वे फिल्मों में फीमेल राइटर्स को फिल्म शामिल करने लगे और आज तक कई फीमेल सेंट्रिक फिल्में बना चुके है.

Dev D Poster

Image Credits: India Today

देव डी (Dev D) में पारो (Mahie Gill) को एक ऐसी लड़की दिखाया है जो independent है और अपनी desires को बिना sorry फील किये सबके सामने रखती है. इसी फिल्म में चंदा, (Kalki Koechlin) कभी भी society के pressure में नहीं आती. एक वक़्त पर उसकी sexuality के कारण जिस लड़की को परेशान होना पड़ा था वह उसे अपनी ताक़त बना कर आगे बढ़ती है.

that girl in yellow boots  poster

Image Credits: Airtel Xtream

दैट गर्ल इन येलो बूट्स (That Girl In Yellow Boots) में रुथ (Kalki Koechlin) का किरदार एक strong और independent महिला का है लेकिन वह ब्रिटैन से अपने पिता को भारत ढूंढ़ने आती है. किस तरह से एक parlor में काम कर अपना गुज़ारा करती है और आगे बढ़ती है, ये कहानी इसी journey को कवर करती है.

Choked Movie

Image Credits: Koimoi

Choked में सरिता पिल्लई (Saiyami Kher) की लाइफ सेंटर पॉइंट है. वह एक मिडिल क्लास फैमिली में अपने पति और बच्चे के साथ अपना जीवन निकाल रही होती है. एक दिन उसे अचानक से बहुत सारा पैसा मिल जाता है. और ये इवेंट उसकी लाइफ किस तरह से बदलता है, कहानी इस पर dependent है.

Gangs Of Wasseypur poster

Image Credits: Hindustan Times

Gangs Of Wasseypur (2012) में नगमा खातून (Richa Chadha), दुर्गा (Reema Sen) और मोहसिना हामिद (Huma Qureshi), तीनो ही अपने किरदारों में मजबूत और बेहद प्रभावशाली महिलाएं दिखाई है. बॉलीवुड में आज आज तक इन कैरेक्टर्स की बात  की जाती है और इन्हे सराहया जाता है.

sacred games poster

Image Credits: Amazon.in

Sacred Games में कुकू (Kubbra Sait) एक complex और intriguing character है. Society की typical सोच को challenge करने वाला character है कुकू और कहानी का एक बहुत बड़ा पार्ट इस किरदार के इर्द गिर्द घूमता है. एक ट्रांसजेंडर चरित्र को screen पर दिखाने में जिस गहराई की ज़रूरत थी कुकू के किरदार में वो सब था और इसी कारण आज तक उस किरदार से याद किया जाता है series को.

Lust Stories poster

Image Credits: The bollywood tempest

Lust Stories में कालिंदी (Radhika Apte) का किरदार बहुत ही अनोखा है. या ये कही कि शायद ज़्यादातर लड़कियों कि कहानी है बस सामने नहीं आती. कालिंदी की कहानी marital issues के साथ उनके tussle की है. इच्छाएं होने के बावजूद satifaction ना मिलना इस character को क्या-क्या करने पर मजबूर कर देता है, कालिंदी ने बहुत easy तरीके ऐसे समझाया है शॉर्ट फिल्म में.

Manmarziyan poster

Image Credits: Behance

Manmarziyan में रूमी (Taapsee Pannu) पंजाब की एक लड़की है जो अपनी ज़जींदगी में खुश और आज़ाद रहना पसंद  करती है. कुछ  circumstances उसे एक love triangle में फसा देते है. पूरी कहानी में emotional roller-coaster सा फील होता है. भले ही रूमी से आप emotionally attach ना हो, लेकिन character से connected पूरी फिल्म में फील करेंगे.

अनुराग कश्यप ने कहा था कि, "वे फीमेल कास्ट के साथ  काम करना ज़्यादा पसंद कर्त है, क्योंकि वे ज़्यादा understanding और trustworthy होती है. अपने डायरेक्टर पर ट्रस्ट करना किरदार के लिए सबसे ज़रूरी है, और एक लड़की इसे बहुत अच्छे से निभाती है," और अपनी फिल्मों के साथ अनुराग साबित भी कर रहे है, कि फीमेल सेंट्रिक कहानियां हर मन को छू जाती है.

 

Satya film writer