सिंगर, एक्टर, एंकर ... बहुआयामी शिबानी दांडेकर

शिबानी दांडेकर का इंस्टाग्राम हो या कोई ऑनलाइन प्लेटफार्म, शिबानी हर जगह अपनी बात खुलकर रखने के लिए जानी जाती है. वे अक्सर इस बात को सबके सामने रखती है कि महिलाओं की प्रोग्रेस बहुत तेज़ी से हो रहीं है.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
Shibani Dandekar

Image Credits: Ravivar Credits

"Women empowerment एक Double Edged Sword जैसा है, काफी कुछ हो चुका है लेकिन अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है." ये words है शिबानी दांडेकर के. भारत में बहुत कम महिलाएं ऐसी होती है, जो अपनी बात सब के सामने रखने में कतई नहीं हिचकिचाती. शिबानी दांडेकर इन्ही गिने चुने नामों में से एक है.

Shibani-Dandekar-has-the-wedding-date-written-on-her-hand

Image Credits: Blaze Trends

इंस्ट्राग्राम पर शिबानी दांडेकर है काफी एक्टिव

शिबानी दांडेकर का इंस्टाग्राम (Shibani Dandekar Instagram) हो या कोई ऑनलाइन प्लेटफार्म, शिबानी हर जगह अपनी बात खुलकर रखने के लिए जानी जाती है. वे अक्सर इस बात को सबके सामने रखती है कि महिलाओं की प्रोग्रेस बहुत तेज़ी से हो रहीं है. देश में भी महिला सशक्तिकरण पर काम किया जा रहा है. लेकिन अभी भी ऐसी कई सारी situations खड़ी हो जाती है जहां महिलाओं को क्राइम्स फेस करने पड़ते है.

Shibani dandekar instagram posts

Image Credits: Shibani Dandekar Instagram

यह बात बिल्कुल सच है कि बदलाव एकदम नहीं आता. अंग्रेज़ी में भी कहावत है- "Rome Was Not Built In A Day". लेकिन फिर भी हर व्यक्ति को अपने levels पर बदलाव की पहल करना बहुत ज़रूरी है. शिबानी ने एक इंटरव्यू में कहा- "हम progress कर रहे हैं. हमें आवाज दी गई है. हमें एक मंच दिया गया है. हमें वह सब कुछ करने की ज़रूरत है जो हम कर सकते हैं. हम उन महिलाओं के लिए रास्ता तैयार कर रहे हैं जो हमारी next generation हैं."

Dresses को बनाती है Comfort Language

Shibani dandekar instagram

Image Credits: Outlook India

शिबानी हर बात को बेबाकी से कहने के लिए सबसे आगे रहती है. अपने हर expression और attire को भी उन्होंने हमेशा comfort language बनाया है. वो कहती है- "मैं जिस तरह से कपड़े पहनती हूं, उससे यह समझना बहुत आसान है कि मैं उस दिन कैसा महसूस करती हूँ. कपड़ो से इंसान की mental health का पता लगता है." Instagram पर शिबानी हर type के attire में फोटोज़ डालती है. उन्हें बहुत troll किया जाता है, लेकिन वह backfire करने में मास्टर है.

करवाचौथ वाले पोस्ट पर ट्रोलर्स को दिया करारा रिप्लाई

Shibani dandekar Karwachauth post instagram

Image Credits: Shibani Dandekar Instagram

शिबानी को 2022 में उनके एक पोस्ट के लिए बहुत ट्रोल किया गया था. पोस्ट में उन्होंने करवाचौथ के दिन कुछ photos अपलोड की थी जिनमें वह Bulgari brand की promotion कर रहीं थी. उन्होंने पोस्ट पर लिखा था- "इस खूबसूरत और timeless @bulgari मंगलसूत्र के साथ अपने पहले करवाचौथ को immortal बना रही हूं. कहने की जरूरत नहीं है, मैंने उपवास नहीं किया लेकिन farhan  के लिए प्यार और मजाक यह सब कहता है।"

शिबानी दांडेकर को इस पोस्ट के लिए सब लोगों में बहुत कुछ बोला. लेकिन वह चुप रहकर लोगों की बातें सुनाने वालों में से बिल्कुल नहीं है. अपने हर troller को शिबानी ने अपनी Instagram Stories पर करारा जवाब दिया और सब के मुंह बंद करे.

Bollywood के best couples में से एक है शिबानी और फ़रहान

Farhan akhtar shibani dandekar

Image Credits: The Indian Express

शिबानी दांडेकर के पति (Shibani Dandekar Husband) फरहान अख़्तर हर वक़्त उन्हें सपोर्ट करते है. वे कहते है- "शिबानी warm, easy-going और खुद के साथ comfortable रहने वाली लड़कियों में से है. उसमें एक खास जीवंतता थी जिसने मुझे उनकी की तरफ चरण अकर्त्तशीत किया." शिबानी एक स्ट्रांग पर्सनैलिटी है. वह On and Off camera अपनी बात को सबके सामने रखने में यकीन रखती है. चाहे बात उनके ट्रोलर्स की हो या फैंस की, सब को संतुष्ट करना अच्छे से आता है शिबानी दांडेकर को.

फरहान अख़्तर Shibani Dandekar Husband शिबानी दांडेकर के पति Bulgari brand की promotion Instagram Stories महिला सशक्तिकरण @bulgari मंगलसूत्र Rome Was Not Built In A Day Shibani Dandekar Instagram शिबानी दांडेकर का इंस्टाग्राम शिबानी दांडेकर