ग्रीन स्टार्टअप3: फास्टेस्ट कुकिंग डिवाइस On2Cook करेगा 70% एनर्जी सेव

On2Cook वह नाम है जो कलिनरी जगत में चेंज मेकर साबित हो रहा है. यह डिवाइस कुकिंग को आसान और एन्जॉयबल काम बना रहा है. आविष्कारक और उद्यमी सनंदन सुधीर ने दुनिया के सबसे तेज़ खाना पकाने वाले डिवाइस  के साथ शार्क टैंक में काफी हलचल पैदा की थी.

author-image
मिस्बाह
New Update
on2cook sanandan Sudhir

Image Credits: Sony

On2Cook वह नाम है जो कलिनरी जगत (culinary world) में चेंज मेकर (changemaker) साबित हो रहा है. यह डिवाइस कुकिंग (cooking) को आसान और एन्जॉयबल काम बना रहा है. आविष्कारक और उद्यमी सनंदन (सैंडी) सुधीर (Sanandan Sudhir) ने दुनिया के सबसे तेज़ खाना पकाने वाले डिवाइस  के (fastest cooking device in the world) साथ शार्क टैंक (shark tank) में काफी हलचल पैदा की थी. On2cook कंपनी का रिवॉल्यूशनरी स्मार्ट कुकिंग डिवाइस (revolutionary smart cooking device) खाना पकाने के तरीके को पूरी तरह से बदल रहा है.

30% समय की और  70% ऊर्जा बचत करता है On2Cook

इस कुकिंग डिवाइस में कॉम्बिनेशन कुकिंग टेक्नोलॉजी (combination cooking technology) का इस्तेमाल किया गया है जिससे यूजर के लिए खाना पकाना एकदम आसान हो गया है. On2cook के फाउंडर सनंदन का कहना है कि इस स्मार्ट कुकिंग डिवाइस से यूज़र की 30% समय की और  70% ऊर्जा बचत होती है. सस्टेनेबल स्टार्टअप ऑन2कुक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 2 मिलियन अमरीकी डॉलर से ज़्यादा की सीड फंडिंग हासिल की, जिसके बाद स्टार्टअप का मूल्यांकन 12.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया. 

कैसे काम करता है On2Cook डिवाइस 

ऑन2कुक में नीचे की ओर इंडक्शन/लौ (induction) होती है और ऊपर माइक्रोवेव (microwave). नीचे मसाला पकाया जाता है, इतनी देर में ऊपर सब्जियां/चिकन पाक जायेगा. इससे पकाने का समय बचता है. इस डिवाइस में पकाया गया खाना रंग, टेक्सचर और कंसिस्टेंसी को मेंटेन करते हुए पोषक तत्वों को बरकरार रखता है. इसका इस्तेमाल फ्रेंच फ्राइज़, चिकन से लेकर केक बनाने के लिए किया जा सकता है. 

ग्लोबल लेवल पर On2Cook को मिली पहचान 

On2Cook ने विश्व स्तर पर कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते हैं जैसे कि iF डिज़ाइन अवॉर्ड, ब्रिटिश आविष्कार शो - सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय आविष्कार के लिए डायमंड अवार्ड और CES, लास वेगास 2022 में सबसे प्रसिद्ध आविष्कार माना गया. डिवाइस का परीक्षण दुनिया भर में 100 से ज़्यादा शेफ और कलिनरी विशेषज्ञों ने किया. 

प्रोटोटाइप बनाने में मुश्किलें और फंडिंग की कमी उन्हें अपना सपना पूरा करने से नहीं रोक पाई. पिछले 10 सालों में On2Cook को यहां तक लाने में सनंदन ने अपने पास से लगभग 4.5 करोड़ रुपये का निवेश किया. 

 सस्टेनेबल स्टार्टअप (sustainable startup) 70 % एनर्जी सेव कर कुकिंग जैसे ज़रूरी काम को प्रदूषण मुक्त बना रहा है.

ऐसे कई और स्टार्टअप्स  ट्रेडिशनल बिज़नेस तरीकों में बदलाव लाने के साथ ग्रीन और क्लीन भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं. रविवार विचार ऐसे सस्टेनेबल स्टार्टअप्स की जानकारी साझा करता रहेगा.

Sanandan Sudhir On2Cook sustainable startup microwave induction combination cooking technology changemaker revolutionary smart cooking device shark tank fastest cooking device in the world