Earthling First के ज़रिये इवेंट्स को Sustainable बना रही Tamanna Sharma

हर इवेंट अपने पीछे कई किलोग्राम कचरा छोड़ जाता है. इस चुनौती से निपटने के लिए 2016 में तमन्ना शर्मा ने अर्थलिंग फर्स्ट शुरू की. यह पहल उद्यमियों को वेस्ट मैनेजमेंट में मदद कर उन्हें सस्टेनेबल भविष्य की योजना बनाने में सहायता देती है.

author-image
मिस्बाह
New Update
Tamanna Sharma

Image: Ravivar vichar

कोई भी इवेंट जब तक सफल नहीं हो सकता, तब तक वह प्रॉपर वेस्ट मैनेजमेंट न सुनिश्चित करले (proper waste management). हर इवेंट को सस्टेनेबल और ईको-फ्रेंडली की ज़िम्मेदारी ली तमन्ना शर्मा ने.

उद्यमियों को Waste Management में कर रही मदद 

दुनिया भर में, हर इवेंट, अपने पीछे कई किलोग्राम कचरा छोड़ जाता है. लैंडफिल के ढेर में बढ़ोतरी कर ये कचरा कई तरह की पर्यावरण और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को बढ़ावा देता है. इस चुनौती से निपटने के लिए 2016 में तमन्ना शर्मा ने अर्थलिंग फर्स्ट (Earthling First) शुरू की. कंपनी की टैगलाइन है "सस्टेनेबल भविष्य के लिए बेहतर आज बनाना". यह पहल उद्यमियों को वेस्ट मैनेजमेंट में मदद कर उन्हें सस्टेनेबल भविष्य की योजना बनाने में सहायता देती है.

Tamanna Sharma

Image Credits: earthlingfirst/ Instagram

तमन्ना कुछ साल पहले विश्व पर्यावरण दिवस के दिन सरकार द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में थीं. तब उन्हें एहसास हुआ कि पर्यावरण संरक्षण (Environment conservation) पर बात करने वाले इवेंट का अंत कूड़े से भरे वेन्यू से हुआ. उन्हों कचरे के सस्टेनेबल मैनेजमेंट पर शोध करना शुरू किया.

Earthling First दे रहा Sustainable Consultancy

"मैंने उन कंपनियों की तलाश की जो बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित करती थीं और जिन्हें मैं सस्टेनेबल सोल्यूशंस पेश कर सकती थी. अर्थलिंग फर्स्ट की शुरुआत इस समस्या का समाधान खोजने की ज़रुरत से हुई,'' तमन्ना बताती हैं. 

Tamanna Sharma

Image Credits: earthlingfirst/ Instagram

अर्थलिंग फर्स्ट की शुरुआत पांच लोगों की एक टीम के साथ हुई और जल्द ही 22 शहरों में फैल गई. कंपनी इवेंट मैनेजमेंट, वेस्ट मैनेजमेंट और सस्टेनेबल कंसल्टेंसी (sustainable consultancy) से जुड़ी सेवाएं देती है.

पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निभा रही Tamanna Sharma

हिमालय की चोटियों में बसा जालोरी दर्रा बढ़ते पर्यटन, उचित वेस्ट मैनेजमेंट की कमी और कचरे को जलाने की वजह से प्लास्टिक प्रदूषण से जूझ रहा था. इस चुनौती को दूर करने के लिए स्थानीय लोगों की मदद से अर्थलिंग फर्स्ट ने परियोजना शुरू की. इस प्रोजेक्ट ने अपना मिशन पूरा कर दूसरी टूरिस्ट जगहों पर भी इस प्रोजेक्ट को लागू करने का लक्ष्य बनाया.

tamanna sharma

Image Credits: earthlingfirst/ Instagram

आर्गेनिक फ़ूड से लेकर आर्गेनिक कॉस्मेटिक्स तक, क्लाइमेट चेंज (climate change) के इस दौर में सब सस्टेनेबिलिटी (sustainability) की ओर रुख कर रहे है. इस दौर में तमन्ना शर्मा सस्टेनेबल इवेंट्स की तरफ ध्यान खींच, पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निभा रही है.