विशाल भरद्वाज की अनोखी कहानियों के अतरंगी फीमेल केरेक्टर्स

एक ऐसे निदेशक जो अपनी फिल्मों में एक अलग ही दुनिया तैयार कर देते है. अपने पर्फेकशन और स्ट्रांग महिला किरदारों के लिए जाने जाते है बॉलीवुड में. विशाल भरद्वाज, बॉलीवुड को सबसे बेहतरीन और अनोखे महिला किरदार देने के लिए जाने जाते है.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
Vishal Bharadwaj birthday

Image Credits: Ravivar Vichar

अनोखे महिला किरदार है विशाल भरद्वाज की फिल्मों के

एक ऐसे निदेशक जो अपनी फिल्मों में एक अलग ही दुनिया तैयार कर देते है. अपने पर्फेकशन और स्ट्रांग महिला किरदारों के लिए जाने जाते है बॉलीवुड में. विशाल भरद्वाज, बॉलीवुड को सबसे बेहतरीन और अनोखे महिला किरदार देने के लिए जाने जाते है. मकबूल से लेकर पटाखा तक, अपनी फिल्मों में महिलाओं को दिखाया है मेल डोमिनेंट दुनिया में उनसे ज़्यादा स्ट्रांग और पावरफुल.

maqbool tabu character

Image Credits: ImDB

जिस एरा में हर निदेशक महिलाओं को एक सिर्फ ग्लेमर का पार्ट समझते थे, विशाल भारद्वाज की फिल्म मकबूल आई. इन फिल्म में निम्मी का किरदार एक काम्प्लेक्स महिला का दिखाया है, जो जानती थी कि उसे क्या चाहिए. 'जान बोलो' तब्बू का इरफ़ान खान के साथ वाला यह सीन उसकी कॉमप्लेक्ससिटी दिखाने के लिए परफेक्ट है.

ishqiya vidya balan

Image Credits: NDTV

इश्क़िया में विद्या बालन का कैरेक्टर कृष्णा दोनों मेल कैरेक्टर पर भारी पड़ा. फिल्म में अपनी इच्छाओं को कैसे भी पूरा करना था कृष्णा का एम! भले ही कृष्णा सोसाइटी के रूल्स के हिसाब से बिलकुल भी पोट्रे नहीं की गयी हो, लेकिन उसी में इस कैरक्टर की ब्यूटी छिपी है.

kaminey sweety character

Image Credits: Branderls University

कमीने मूवी में प्रियंका चोपड़ा का किरदार स्वीटी अपनी बात मनवाने के लिए झूठ भी बोलती है, जो कि असल ज़िन्दगी में सब किया करते है. उसका फ़ायरी और फीयर्सी नेचर ही था उस फिल्म की जान. एक गैंस्टर की बहन होने के बावज़ूद अपनी इच्छा को पूरा करने की हिम्मत थी स्वीटी में.

saat khoon maaf priyanka chopra

Image Credits: Photos

वही सात खून माफ़ में सुज़ैन का किरदार अपने पति की गलतियों क माफ़ करने के बजाय उन्हें खत्म करना प्रेफर करती है. उनका मर्डर कर अपना हक़ जीतती है. भले ही वह किरदार नेगटिव रोल हो, लेकिन उसके प्रति सिम्पैथी फील करी दर्शकों ने.

Haider tabu character

Image Credits: The New York Times

हैदर में तब्बू का किरदार गज़ला कहानी में खुद की दुनिया को सुरक्षित रखने के लिए कहानी को अपने हिसाब से मोल्ड करती दिखी है. खुद को प्रायोरिटी पर रखना और आगे बढ़ाना, यह दिखाया है विशाल भरद्वाज के इस कैरेक्टर ने.

विशाल भरद्वाज की मूवीज़ में महिलाओं को मिरर में खुद को देखते हुए बहुत देखा है हमनें. साथ खून माफ़, हैदर, मकबूल, इन फिल्मों में कैरेक्टर्स खुद को देखते हुए अक्सर स्माइल करती है. दर्शाना ये चाहा जाता है, कि खुद पर गर्व है उन्हें. दुनिया के हिसाब से जो सही है, ज़रूरी नहीं कि एक लड़की भी उसी बात को सही समझे और समाज के दिखाए रास्ते को चुपचाप अपना ले. वह जब ठान ले तो खुद के हिसाब से पूरी कहानी पलट सकती है. यह सिखाता है विशाल भारद्वाज का हर एक महिला किरदार.

सात खून माफ़ प्रियंका चोपड़ा विशाल भारद्वाज का हर एक महिला किरदार किरदार गज़ला तब्बू हैदर सुज़ैन कमीने मूवी विद्या बालन इश्क़िया विशाल भारद्वाज की फिल्म मकबूल विशाल भरद्वाज