New Update
/ravivar-vichar/media/media_files/wxBXnSZ4GrWZ1e6YEO66.jpg)
Image Credits: Ankita Konwar
अंकिता कोंवर (Ankita Konwar) अच्छे से जानती है इन "चार लोगों" को जवाब देना. अंकिता ने ट्विटर यूज़र की क्लास लगादी जब उसने उन्हें मिसेज मिलिंद सोमन कहकर बुलाया. अंकिता के मन में जो होता है, वह बिंदास बोल डालती है.
मिलिंद सोमन से शादी के लिए ट्रोल होने पर दिया जवाब
अंकिता को 2018 में उनसे 26 साल बड़े मिलिंद सोमन से शादी करने के लिए काफी ट्रोल किया गया. पर उनके 'कपल गोल्स' के आगे ट्रोल्स कहां टिक पाते. ट्रोल्स को जवाब देते हुए अंकिता ने कहा, "ऑनलाइन किसी के बारे में बोलने के अलावा इनके पास करने को कुछ बेहतर काम नहीं है क्योंकि उनमें साहस और आत्म-सम्मान की कमी है."