हॉलीवुड को फेमिनिज्म सिखा रही Salma Hayek

हायेक ने न सिर्फ कैमरे के सामने अपनी पहचान बनाई, पर पर्दे के पीछे भी वह कई सामाजिक पहलों का हिस्सा रही है. उन्होंने अपनी कला का इस्तेमाल उन अनसुनी कहानियों को आवाज़ देने के लिए किया जो बड़े पर्दे पर नहीं दिखाई देती.

New Update

हॉलीवुड का जाना-माना चेहरा है सलमा हायेक 

सलमा हायेक मैक्सिकन अभिनेत्री और निर्माता है. वह दशकों से हॉलीवुड का जाना माना चेहरा रही है. वह सिर्फ लैंगिक समानता की नहीं, सांस्कृतिक समानता के लिए भी आवाज़ बुलंद करती है. सलमा ने ऐसी फिल्में बनाई जिन्होंने लैटिनक्स समुदाय को प्रभावित किया है और हजारों 'पीपल ऑफ़ कलर' को प्रेरित किया.

सलमा कहती है, "मैं फेमिनिस्ट हूं क्योंकि बहुत सारी अद्भुत महिलाओं ने मुझे वह महिला बनाया जो मैं आज हूं. मैं हर दिन महिलाओं से प्रेरित होती हूं, दोस्तों और सहकर्मियों के रूप में."