'पसूरी' डांसर शीमा करमानी डांस मूव्स से दे रही पाबंदियों को चुनौती

पसूरी की धुन सुनते ही वीडियो में दिख रहे कलाकारों के साथ हम भी झूमने लगते हैं. वीडियो की शुरुआत में ही साड़ी पहने उम्रदराज़ महिला मनमोहक डांस करते दिखती हैं. यह महिला पाकिस्तान की भरतनाट्यम नृत्यांगना शीमा करमानी हैं.

New Update

कौन हैं पसूरी भरतनाट्यम डांसर शीमा करमानी?

अपने परफेक्ट भरतनाट्यम मूव्स के अलावा शीमा फेमिनिस्ट और सामाजिक कार्यकर्ता होने के लिए भी पहचानी जाती हैं. वह 40 सालों से ज़्यादा का अनुभव रखती है. वह वार्षिक औरत मार्च का जाना-माना चेहरा हैं. 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के लिए पाकिस्तान में प्रदर्शन का नाम है 'औरत मार्च'. जनरल मुहम्मद जिया-उल-हक ने जब पाकिस्तान में नृत्य पर प्रतिबंध लगाया, तब करमानी दिल्ली में नृत्य सीख रही थीं. 

पकिस्तान लौटकर उन्होंने परफॉर्म करना शुरू किया. "मुझे एहसास हुआ कि, अनजाने में, मेरा नृत्य प्रतिरोध और चुनौती   देने का प्रतीक बन गया." शीमा बताती हैं.