/ravivar-vichar/media/media_files/2025/08/23/khandwa-2025-08-23-13-40-53.jpg)
खंडवा कलेक्टर परिसर में संचालित दुकान पर मिट्टी के गणेश देखते श्रद्धालु -Image Credits :Raviva
पूरे प्रदेश में इस बार गणेशोत्सव आयोजन में माटी के गणेश थीम को अधिक जोर दिया जा रहा.सामाजिक संस्थाओं के अलावा प्रशासन भी मिट्टी के गणेश की मूर्ति स्थापित करने के लिए आव्हान कर रहा. Indore हो या Khandwa हर जगह माटी गणेश दिखाई देने लगे.
सजी दुकानों पर मिट्टी के गणेश,श्रद्धालुओं ने भी बदला मन
अक्सर पीओपी (प्लास्टर ऑफ़ पेरिस) से बनी श्री गणेश भगवान की मूर्तियों को पसंद करने वाले श्रद्धालु भी मन बदल रहे.दुकानों पर मिट्टी के गणपति बप्पा की मूर्तियां सज गईं.गणेश चतुर्थी से दस दिवसीय उत्सव के लिए खंडवा कलेक्टर ऑफिस परिसर में भी self help group की सदस्यों ने श्री गणेश की मूर्तियों को श्रद्धालुओं के लिए रखा.
Ajeevika Mission अंतर्गत श्री राम SHG की सुवर्णा ठाकरे बताती हैं-"परिसर में कलेक्टर ने ही हमें यह स्थान उपलबध कराया. लाड़नपुर गांव के इस समूह सदस्य के अलावा अन्य समूह की महिलाओं से भी हम मिटटी के गणेश (lord ganesh) बना रहे.मुझे ख़ुशी है कि प्रशासन की मदद के साथ श्रद्धालु भी इस बार ये मूर्तियां पसंद कर रहे."
/filters:format(webp)/ravivar-vichar/media/media_files/2025/08/23/img_20250823_135037-2025-08-23-13-55-13.jpg)
समूह की सुवर्णा बताती है- "हमारे पास 6 इंच से लगाकर डेढ़ फ़ीट तक ऊंचाई की मूर्ति उपलब्ध है. डेढ़ सौ रुपए से लगाकर पांच सौ रुपए तक श्रद्धालुओं को ये मूर्तियां दे देते हैं."
दुकान संचालन से बढ़ा महिलाओं का कॉन्फिडेंस
Khandwa कलेक्टर ऑफिस परिसर में न केवल एक बल्कि अन्य SHG को भी अवसर दिया गया. दुकानों के संचालन से समूह की महिलाओं का कॉन्फिडेंस बढ़ा.
इस परिसर में ही Ajeevika Didi Cafe और Ajeevika Bazar भी संचालित हो रहा.इससे परिसर के सभी कर्मचारी और अन्य लोग इस कैंटीन का लाभ लेते हैं.
इसके अलावा इस मार्ट में जिले के गुलाईमाल गांव में समूह की महिलाओं द्वारा तैयार बांस के डेकोरेटिव सामान (Bamboo Items) भी यहां बेचने के लिए रखे गए.
/filters:format(webp)/ravivar-vichar/media/media_files/2025/08/23/img_20250823_135138-2025-08-23-13-56-10.jpg)
" कैंटीन और आजीविका बाजार की अनुमति देने से समूह की महिलओं को रोजगार के नए अवसर मिले.कर्मचारियों को ही फायदा हुआ.इस बार मिट्टी के गणेश मूर्तियों की स्थापना का आव्हान किया गया.जिससे पर्यावरण संरक्षण में सहभागी हो सकें."- ऋषव गुप्ता, कलेक्टर, खंडवा