महिलाओं के आत्मविश्वास से हाट बाज़ार हुआ गुलज़ार: राधा सिंह

महिलाओं के हुनर और आत्मविश्वास का ही नतीजा है कि हाट बाजार का यह मेला गुलज़ार हो गया.पूरे प्रदेश की महिलाओं के चहरे पर मुस्कान का कारण बढ़ती आर्थिक संपन्नता है.      

New Update
कभी कपड़े को तरसे अब खोल ली रेडीमेड की शॉप (1)

फ्रेश मेले का हाट बज़ार में शुभारंभ करती हुईं राज्य मंत्री राधा सिंह, साथ हैं सीईओ हर्षिका सिंह -Image Credits :Ravivar

"पिछले कुछ सालों में self help group के माध्यम से महिलाओं में आर्थिक संपन्नता बढ़ी. हेंड मेड प्रोडक्ट्स की मांग मार्केट में लगातार बढ़ रही. समूह को और अधिक स्किल बढ़ाकर अपने काम को निखारना चाहिए. समूह की सदयों पर गर्व है." यह बात ग्रामीण एवं पंचायत राज्य मंत्री राधा सिंह ने कही. Bhopal में ग्रामीण हाट बज़ार में प्रदेशभर से SHG सदस्य महिलाएं अपने प्रोडक्ट्स के साथ आजीविका फ्रेश मेला में शामिल हुईं. 

महुआ से मोरिंगा पॉवडर तक छाए रहे प्रोडक्ट्स 

शनिवार और रविवार दो दिवसीय हाट बाज़ार मेले में प्रदेश के 58 ज़िलों से स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने हिस्सा लिया.इस मेले में महुआ से लगाकर मोरिंगा पॉवडर तक उपलब्ध रहे.
कोदो कुटकी हो या बाजरे के पोहे हर प्रोडक्ट्स की डिमांड रही.

IMG-20250825-WA0009
हाट बज़ार में लगाए गए स्टॉल्स -Image Credits :Ravivar

Morena जिले से आई पथवाली स्वयं सहायता समूह की ममता तोमर और रेखा धाकड़ ने भी इस हाट बज़ार में शामिल हुईं. ममता और रेखा कहती हैं-"हमारे ज़िले की शहद और सरसों के तेल की काफी मांग रही.इस मेले में शामिल होने से हमें नया बज़ार मिलेगा.हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा."
मुरैना Ajeevika Mission के DPM Dinesh singh Tomar बताते हैं- "हमारे ज़िले में shg की सदस्य लगातार नवाचार कर रहीं. honey और mustard oil unit की डिमांड बढ़ रही."                

ऑर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र को मिला प्रोत्साहन 

खरगोन से आई ग्यारसी लक्षीराम कहती हैं -" हमारे समूह ने organic fertilizer तैयार किया.इसमें गोबर,केंचुआ और गोबर मिलाकर तैयार किया.इससे केमिकल फ्री अनाज लोगों को मिलने लगा.मुझे ख़ुशी है कि मेले में हमें अपने प्रोडक्ट को दिखने का मौका मिला."

IMG-20250823-WA0033
हाट बज़ार में लगाए गए स्टॉल्स व जानकारी लेते अतिथि -Image Credits :Ravivar 

इसके अलावा अलग अलग ज़िले से भी समूह सदस्य पहुंचे. रायसेन से सुनीता उइके,सागर से रूचि और पूनम ने भी हिस्सा लिया.           
भोपाल में सहायक राज्य परियोजना प्रबंधक संचार दिनेश दुबे ने बताया-"फ्रेश मेले में प्रदेश के सभी समूहों ने उत्साह से भाग लिया. अतिथियों से मिले प्रोत्साहन से समूह और बेहतर प्रदर्शन करेंगे."

"आजीविका फ्रेश मेला में शामिल self help group की महिलाओं में नया उत्साह का संचार हुआ.हमारे प्रयास सफल हुए. हमारा मकसद जिला और ग्रामीण इलाकों में संचालित कर समूहों और उनके प्रोडक्ट्स को एकसाथ बड़ा प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाना था.यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी." 
हर्षिका सिंह, सीईओ,एसआरएलएम,भोपाल   

Mustard Oil Unit Bhopal Ajeevika Mission self help group SHG