मध्य प्रदेश (MP) के झाबुआ (Jhabua) की रहने वाली चंपा निनामा (Champa Ninama) ने कड़कनाथ (Kadaknath) मुर्गा पालन से अपने घर की आर्थिक हालत सुधारी. धीरे धीरे यह मिसाल बनी और नवंबर 2018 में पीएम मोदी के झाबुआ (Jhabua) आने के दौरान उन्होंने मंच से चंपा निनामा और उसके कड़कनाथ मुर्गा पालन में मिली सफलता का ज़िक्र किया.
मोदी ने चांदी के गहनों की तारीफ
दरसल पीएम (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने केंद्रीय कृषि केंद्र झाबुआ (KVK Jhabua) सेंटर में बैठी चंपा से बात की थी. मोदी ने चंपा से उसके जीवन में आए बदलाव को लेकर जानना चाहा.इसी बीच मोदी ने कहा- "आपने चांदी के बड़े सुंदर गहने पहने हुए हैं. यह परंपरागत हैं."
कड़कनाथ मुर्गा प्रजाति के साथ झाबुआ जिले की चंपा निनामा (Image Credit: ETV Bhart)
इस बात को लेकर झाबुआ (Jhabua) के धमोई गांव की चंपा ने मोदी को बताया- "वह पहले मजदूरी के लिए परिवार के साथ गुजरात तक जाती थी. पारा ब्लॉक में आजीविका मिशन के शीतला माता समूह की मदद से कड़कनाथ मुर्गा पालन शुरू किया. शुरुआत में थोड़ी परेशानी आई. बाद में सलाना 1 लाख रुपए तक कमाई हुई. अब यही कमाई 6 लाख रुपए महीने तक पहुंच गई."
इस कामकाज और आत्मनिर्भर बन जाने से प्रधान मंत्री मोदी ने ख़ुशी जाहिर की.
झाबुआ के गांव में कड़कनाथ का कारोबार हाई-वे पर भी करते हुए (Image: Ravivar Vichar)
जिले की पहचान कड़कनाथ
अपने समूह (SHG) के साथ चंपा निनामा नवदीप संकुल संगठन (VO) को भी संभालती है. कारोबार बढ़ते ही अब वह किराने की दुकान भी चलती है. पीएम मोदी (PM Modi) हाल ही में फिर झाबुआ आए. इस बार मोदी के दौरे के साथ ही चंपा फिर चर्चा में आ गई.
झाबुआ (Jhabua) जिला 'एक जिला एक प्रोडक्ट' योजना में कड़कनाथ का ही प्रमोशन कर रहा. जिले में आजीविका मिशन (Ajeevika Mission) से Self Help Group की कई महिलाएं कड़कनाथ मुर्गी पालन से जुड़ कर अपना कारोबार चला रहीं.