/ravivar-vichar/media/media_files/3tCr9y9Lwls17cTn1h3C.jpg)
Image: Ravivar Vichar
मध्य प्रदेश के Self Help Group in Seoni की महिलाओं का भी समर्थन मूल्य धान खरीदी सेंटर के लिए चयन किया गया. ये सदस्य जिले सभी 8 ब्लॉक में चयनित सेंटर्स पर धान खरीदी करेंगी.
धान खरीदी में काम करतीं हुई SHG की सदस्य महिलाएं (Image: Ravivar Vichar)
29 SHG को मिलेगा मौका, 350 से अधिक महिलाओं को रोजगार
Seoni में कई स्वयं सहायता समूह ने धान खरीदी के सेंटर चलाने के लिए आवेदन दिए. नियमानुसार और शासन की बनाई गई गाइड लाइन से सिलेक्टेड SHG के नाम फ़ाइनल सूची के लिए भोपाल स्तर पर भेज दिए गए.
धान खरीदी में चेक करती हुईं DPM आरती चोपड़ा (Image: Ravivar Vichar)
सिवनी की जिला परियोजना प्रबंधक (DPM)आरती चोपड़ा (Arti Chopra)ने बताया- "हमारे यहां 29 धान खरीदी सेंटर्स Self Help Group की महिलाओं को दिए जाएंगे. सभी महिलाओं ने अपने दूसरे कारोबार के जरिए अच्छी कमाई की. 10 लाख रुपए के फिक्स डिपॉज़िट नियम का पालन किया. इस तरह के सेंटर्स को संभालने के लिए जिले में कई समूह के आवेदन मिले थे. 29 SHG से लगभग 350 से ज्यादा महिलाओं की अलग से कमाई होगी."
धान खरीदी के पहले दी जाएगी ट्रेनिंग
सिवनी जिले के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि हम पूरी पारदर्शिता के साथ धान खरीदी करेंगे. इस काम के पहले हमें ट्रेनिंग दी जाएगी. अगले सप्ताह से जिले में धान खरीदी समर्थन मूल्य से होगी. प्रदेश में पिछले साल भी कई SHG ने Minimum Support Price (MSP) के आधार परCooperative Centres पर paddy purchase, Society ने की थी. यह प्रक्रिया सहकारी संस्थाएं करती आ रहीं हैं.