New Update
Farmer Production Organization (FPO) और Self Help Group in UP Millets की मार्केटिंग और seed production के लिए ख़ास काम करेंगे. शासन ने इसके लिए एप्लीकेशन भी मंगवाई. इस कार्यक्रम से राज्य में मिलेट्स का उपयोग और लोगों का रुझान खेती की तरफ बढ़ेगा.
Uttar Pradesh Government के Agriculture department ने Year Of The Millets 2023 को और अधिक success बनाने के लिए 'मिलेट्स पुनरोद्धार' कार्यक्रम शुरू किया. इस योजना में ही विभाग सब्सिडी देगा. कृषि विभाग द्वारा जारी सूचना में millets processing , packing , center स्थापना के लिए ज्यादा से ज्यादा 47 लाख 50 हजार रुपए की subsidy की सुविधा मिलेगी. इसी तरह millets mobile outlet , millets stores खोलने के लिए 20 लाख रुपए तक का अनुदान दिया जाएगा. इसमें किसान उत्पादन संगठन FPO, SHG के अलावा किसानों को भी छूट मिलेगी.
देश में कई तरह के millets और cafe खुल रहे Image : Ravivar Vichar
UP ने इस योजना में किसानों,FPO और Self Help Group के लिए seed money देने भी बात कही. इस काम के लिए agriculture department ने गोदाम की शर्त रखी. यदि समूह के पास यह सुविधा होगी तो शासन seed money के लिए 4 लाख रुपए तक की subsidy देगी. इसी तरह SHG या FPO Millets के outlets खोलना चाहते हैं तो उनके पास दुकान और वाहन होना जरुरी है.
इस समय पूरे देश में मिलेट्स के प्रोडक्ट्स रागी, कोदो कुटकी सहित कई मोटे अनाज ज्वार,बाजरा जैसे फसलों को बढ़ावा दिया जा रहा है. यहां तक कि इसको खाने में ज्यादा उपयोग किया जा रहा. यही वजह मिलेट्स के कई बनाए प्रोडक्ट्स और continental dishes of millets के साथ Millets cafe खोले जा रहे.