आधी आबादी की ताकत बिना समाज अधूरा

समाज और देश का विकास तब ही संभव है जब हमारी आधी आबादी आत्मनिर्भर बने. महिला सशक्तिकरण के लिए कई प्रयास किए जा रहे. आजीविका मिशन और SHG इसका आधार है. उत्तर प्रदेश के कानपुर सिटी में महिलाओं को सिलाई मशीनें बांटी गई.

New Update
yogi in kanpur banner

कानपुर में SHG के महिलाओं को सिलाई मशीन देते सीएम योगी (Images Credits: PRO,Kanpur)  

यूपी (UP) के कानपुर सिटी (Kanpur City) में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य मंत्री (Chief Minister) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा- "आधी आबादी के आत्मनिर्भर हुए बिना हमारे समाज का विकास संभव नहीं. स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर हुईं. उनमें आत्मविश्वास बढ़ा. यह अवसर मिलना जरुरी है."        

योगी ने दी एक हजार सिलाई मशीन  

कानपुर सिटी  (Kanpur City) में आयोजित कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह (Self Help Group) की महिलाओं को सिलाई मशीनें दी गईं. सीएम (CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditiyanath) के हाथों वितरित सिलाई मशीनों (Sewing Machine) के साथ महिलाओं ने ख़ुशी जाहिर की.

आजीविका  मिशन (Ajeevika Mission) के जिला मिशन मैनेजर (DMM) वसीम सिद्द्की (Waseem Siddiqui) ने बताया- "यह कानपुर जिले की महिलाओं के लिए बड़ी उपलब्धि है. लगभग 500 सेल्फ हेल्प ग्रुप (Self Help Group) की महिलाओं को 1001 मशीनें बांटी गई. कई महिलाएं पहले से सिलाई जानती है. जिन्हें सिलाई नहीं आती उन्हें ट्रेनिंग दिलवाई जाएगी."

yogi in kanpur 01

कानपुर में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए सीएम योगी (Images Credits: PRO,Kanpur)  

कई तरह के प्रोडक्ट्स बना रहे SHG         

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कई तरह के प्रोडक्ट्स बनाए जा रहे. सिलाई मशीन (Sewing Machine) मिलने के बाद SHG के महिलाओं ने कहा - "हमें खुशी है  मुख्य मंत्री (Chief Minister) योगी (Yogi) के हाथों हमें रोजगार का साधन मिला. हम इससे अलग से कमाई कर सकेंगे."  

उत्तर प्रदेश आजीविका मिशन के (प्रभारी नॉलेज और प्रबंधन) सोशल इन्क्लूसन (Social inclusion) मिशन मैनेजर (SRLM DM) अजय प्रताप सिंह (Ajay Pratap Singh) ने बताया- "प्रदेश में स्वयं सहायता समूह (Self Help Group) के महिलाएं लगतार आत्मनिर्भर हो रहीं. खासकर वित्तीय प्रबंधन के साथ महिला सदस्यों का नॉलेज अपनी फील्ड में बढ़ रहा है."     

इसके अलावा सीएम योगी ने लगभग 5 हजार महिलाओं को 15 करोड़ के चेक बांटे. 19 परिवारों को पीएम आवास का लाभ दिया.

sewing machine self help group Ajeevika Mission Yogi Aditiyanath Kanpur City Chief Minister