फाइनेंशियल इन्क्लूशन वह चाबी है जिससे महिला सशक्तिकरण के दरवाज़े खुल सकते है. महिलाओं को आर्थिक आज़ादी हासिल करने में मदद करने के लिए NABARD और विमेंस वर्ल्ड बैंकिंग ने अहम कदम उठाया (financial inclusion to boost women empowerment).
Image Credits: Shiksha
NABARD और Women's World Banking ने उठाया अहम कदम
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) और महिला विश्व बैंकिंग (WWB) रीजनल ग्रामीण बैंकों (RRB) के ज़रिये जन धन प्लस कार्यक्रम का समर्थन करने के लिए एकजुट हुए हैं. इस साझेदारी का लक्ष्य ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को बुनियादी वित्तीय सेवाओं, जैसे बचत, माइक्रोइंश्योरेंस, पेंशन और ऋण तक आसान पहुंच देना है, खासकर महिलाओं और महिला स्वयं सहायता समूहों (Self Help Groups) को. इस पहल से आठ करोड़ से ज़्यादा जनधन खातों को फायदा पहुंचेगा, जिनमें 5.45 करोड़ महिला खाताधारक भी शामिल हैं.
Image Credits: NABARD
WWB बनाएगा Gender Intentional Index (GIIN)
यह सहयोग 57,563 बिज़नेस कॉरेस्पोंडेंट्स, BIRD केंद्रों, वित्तीय साक्षरता केंद्रों और RRBs के नेटवर्क का इस्तेमाल करके ग्रामीण क्षेत्रों में वंचित समुदायों के लिए जन धन प्लस कार्यक्रम का विस्तार करेगा. फाइनेंस जगत में लैंगिक संवेदनशीलता को बढ़ावा देने के लिए नाबार्ड और WWB एक जेंडर इंटेंशनल इंडेक्स (GIIN) भी बनाएंगे. GIIN, शुरू में खातों, रुपे कार्ड,सेविंग्स, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, क्रेडिट, वर्कफोर्स स्टैटिस्टिक्स और एजेंट नेटवर्क जैसे सप्लाई साइड डेटा का फायदा उठाकर लिंग-केंद्रित फाइनेंशियल इन्क्लूशन (financial inclusion) प्रयासों में क्रांति लाने की उम्मीद है.
Swiss State Secretariat for Economic Affairs और Bill & Melinda Gates Foundation से मिला समर्थन
इस परियोजना को Swiss State Secretariat for Economic Affairs और Bill & Melinda Gates Foundation से समर्थन मिला है. NABARD के अध्यक्ष शाजी के.वी. के अनुसार, यह साझेदारी सिर्फ बैंक खातों तक पहुंच प्रदान करने से कहीं ज़्यादा है; यह वित्तीय सेवाओं के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करेगा और महिलाओं और स्वयं सहायता समूहों (women SHG) के व्यवसायों के विकास को बढ़ावा देगा.
Swiss State Secretariat for Economic Affairs के Head of Macroeconomic Support (Ms) फ्रांज़िस्का स्पोर्री (Franziska Sporri) ने NABARD के वित्तीय समावेशन फंड (Financial Inclusion Fund) की सराहना करते हुए कहा, "यह कम आय वाले समूहों, विशेषकर महिलाओं का समर्थन करने वाली सबसे बड़ी पहलों में से एक है."
Image Credits:Bill & Melinda Gates Foundation
43 RRB और 3 BIRD केंद्रों की क्षमताओं को बढ़ाया जायेगा
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के कार्यक्रम अधिकारी प्रबीर बोरूआ (Program Officer Prabir Borooah) ने जन धन इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी पहल के ज़रिये वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने में RRB की भूमिका पर ज़ोर दिया. फाउंडेशन 43 RRB और 3 BIRD केंद्रों की क्षमताओं को बढ़ाकर इस कार्यक्रम का समर्थन करेगा.
WWB क्षेत्रीय प्रमुख कल्पना अजयन ने इस बात पर जोर दिया कि जन धन प्लस ने अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त की है, और GIIN वित्तीय समावेशन रणनीतियों को फिर से परिभाषित और मजबूत करेगा, खासकर RRB के संदर्भ में.
Image Creits: Microsave
इस पहल का जेंडर इन्क्लूसिव नज़रिया न सिर्फ महिलाओं को व्यक्तिगत रूप से फायदा पहुचायेगा, बल्कि उनके परिवारों और समुदायों पर भी सकारात्मक प्रभाव डालता है.