विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) ने अपने एक intervew (Vidhu Vinod Chopra Interview) में कहा था कि-"फिल्म बनाने का सब मुश्किल पार्ट होता है उनके कलाकारों को ढूंढ़ना", और जिस तरह की फिल्में direct और produce की है विधु ने, वह यह साबित करते आए है कि उन्हें फिल्म (Vidhu Vinod Chopra Films) के हर Character को जस्टिस देना आता है.
Image Credits: VC Films
अगर बात करें उनकी फिल्मों के फीमेल किरदारों की, तो समझ आएगा कि हर किरदार आर्ट और कमर्शियल कॉम्बिनेशन का perfect balance किये हुए है. खामोश जैसे क्राइम थ्रिलर हो या 1942:ऐ लव स्टोरी जैसी सेंसेटिव कहानी, हर फिल्म में महिला किरदार की नव्ज़ को पकड़ा है विधु ने.
विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म के महिला किरदार
Image Credits: BBC
आज भी जब परफेक्ट फिल्मों कि बात आती है तो PK फिल्म (PK movie) का नाम लिए बिना ख़त्म नहीं हो सकती. लीग से हटकर बनी फिल्मों में शायद PK का नाम सबसे ऊपर आएगा. धर्म जैसे sensitive topic को इतने perfection के साथ सिर्फ विधु ही कवर कर सकते थे. फिल्म में अनुष्का का किरदार एक रिपोर्टर का दिखाया है, जो अपने परिवार की हर so called thinking को तोड़ती दिखाई दी है. वे इस फिल्म में एक bold और decisive किरदार में दिखी है.
Image Credits: Nowrunning
Parineeta फिल्म (Parineeta Movie) को देखने वाला फिल्म के bold colours और royalty को ही निहारता रहेगा, कुछ ऐसा ही तैयार किया है विधु ने इस फिल्म की feel को. विद्या बालन (Vidya balan Parineeta) के किरदार ने इस फिल्म में अपनी self respect और dignity को सबसे ऊपर रखा. विद्या के किरदार की ताकत ही उसके अडिग व्यव्हार से आती है.
Image Credits: Twitter
Khamosh फिल्म (Khamosh Movie Vidhu Vinod Chopra) अपने समय की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. जब भारत में thriller films का ट्रेंड नहीं था तब विधु विनोद चोपड़ा ने खामोश जैसे master piece को तैयार किया था. शबाना आज़मी का किरदार इस फिल्म में भी रील लाइफ एक्टर का है. लेकिन जब सेट पर एक मौत हो जाती है तो शबाना और नसीरुद्दीन उस मौत के पीछे का सच सब के सामने लाते है. शबाना आज़मी फिल्म (Shabana Azmi Films) में beauty with brain की कहावत को सच साबित कर रही है.
Image Credits: Mystore.it
1942:A love story की पूरी कहानी आज़ादी के समय को perfection के साथ दर्शा रही है. अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और मनीषा कोइराला जैसी talented cast के साथ patriotism का masterpiece तैयार किया है विधु ने. मनीषा कोइराला के किरदार (Manisha Koirala Films) में भी देश प्रेम की झलक साफ़ दिखी है.
Image Credits: Airtel Xtream
Mission Kashmir भी एक और कमर्शियल फिल्मों में से एक है जिसमें emotions की roller coaster राइड आपको हर minute महसूस होगी. कश्मीर की त्रासदी को परदे पर इतने प्यारे तरीके से present किया है विधु ने, जो फिल्म के हर सेकंड में साफ़ दिखाता है. Preity Zinta का Bumbro गाना इस फिल्म का ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के सबसे प्रचलित गानों में से एक है.
Image credits: Instagram- Anushka Sharma
Sanju फिल्म Actor Sanjay Dutt की लाइफ को depict करती एक फिल्म है जिसमें लीड रोल में अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर है. फिल्म की कहानी को लोगों के सामने रखने के लिए उसे थोड़ा सा कमर्शियल टच दिया है विधु ने लेकिन फिर भी emotions जुड़ते है हर सीन के साथ. फिल्म में Anushka Sharma का किरदार एक book writer का है, जिसकी मदद से वह संजय दत्त की कहानी को लोगों के सामने रखने में उनकी मदद करती है.
विधु विनोद चोपड़ा की फिल्में बहुत broad category को कवर करती है. Sensible से लेकर sensitive उनका हर कैरेक्टर फिल्म की स्क्रिप्ट को justice dene वाला है.