Chhattisgarh में आगामी लोकसभा चुनाव में Female Voters का प्रभाव दिखने लगा. state election commission ने जैसे ही states voters की डिटेल्स जारी की वैसे ही राज्य में जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों को समझ आ गया. इस बार लोकसभा 2024 में होने वाले मतदान के लिए महिला मतदाता की संख्या पुरुष मतदाता से ज्यादा है.
3 प्रतिशत Female Voters Male Voters से CG में ज्यादा
Chhattisgarh में इस बार लगभग 2.81 % female voters की संख्या बढ़ गई. state elelction commissioner ने जारी press note में बताया-"इस बार CG में कुल 2 करोड़ पांच लाख 13 हजार 250 Voters हैं. इसमें Male Voters की संख्या 1 करोड़ एक लाख 80 हज़ार 405 हैं.इसके साथ ही Female Voters की संख्या इस बार 1 करोड़ तीन लाख 32 हज़ार 115 है.यह male voters की तुलना में 5 लाख 77 हज़ार 184 अधिक हैं."
Image Credits: Google
राज्य में 1000 पुरुषों के मुकाबले 1015 महिला मतदाता यानि 2.81 % महिला मतदाता अधिक हैं.
इस बार महिला मतदाता की संख्या बढ़ने से साफ है उनकी और परिवार की जागरूकता है जिन्होंने अपने परिवार की महिलाओं के नाम voter list में जुड़वाए.
राज्य चुनाव आयोग ने भी निडर होकर मतदान करने की अपील की.
समूह की महिलाओं ने संभाली जागरूकता की कमान
छत्तीसगढ़ में State Rural Livelihood Mission Bihan और NULM से जुड़े self help group की महिलाओं ने भी मतदान जागरूकता की कमान संभाल ली. लोकसभा की पूरी 11 seats के लिए SHG की महिलाओं ने गांव-गांव जाकर SVEEP के तहत प्रचार शुरू किया.
इस बार SRLM की MD IAS Namrta Jain ने भी समूह की सदस्य महिलाओं को आव्हान किया कि मतदान के लिए अपने इलाके में लोगों को जागरूक करें.मतदान शत-प्रतिशत हो.
छत्तीसगढ़ के हर जिले में District Mission Manager और अन्य स्टाफ भी स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को मतदान के लिए लगातार आयोजन करने के लिए प्रमोट कर रहे.
Jashpur District Mission Manager (DMM) Vijay Singh Sharan कहते हैं-"हमारे यहां समूह की महिलाओं ने यह मिशन भी संभाल लिया.महिलाओं में इसका असर भी पड़ रहा. अलग-अलग गतिविधियों के जरिए मतदाताओं को जागरूक कर रहे."
SVEEP के तहत समूह सदस्य प्रचार करते हुए (Image: Ravivar Vichar)
हर जिले में यह आयोजन दिखने लगे. Janjgir-Champa DPM Upendra Dubey बताते हैं-"बिहान से जुड़े समूह पंचायत स्तर तक प्रचार में अलग-अलग तरह से जुट गए.साइकल से लगाकर कई प्रतियोगिया आयोजित करवा रहे. जिला प्रशासन और जिला पंचायत के अधिकारी भी हिस्सा ले रहे."
CG में Female Voters बनी Mater Key
यह पहला मौका है जब Self Help Group की महिलाएं SVEEP Systematic Voter's Eduction and Eletoral Participation में ज्यादा सक्रीय दिखाई दे रहीं. आयोग के प्रयास सफल हुए तो SHG की महिलाओं और आजीविका मिशन से जुड़े अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जाएगी.
सरकार बनाने के लिए जद्दोजद कर रहीं प्रमुख पार्टियों को भी समझा आ गया,यदि महिलाओं के वोट को फोकस न किया तो जीत-हार पर असर पड़ सकता है. पार्टियां भी महिलाओं के रोजगार और आत्मनिर्भर बनाए के लिए योजनाएं और आश्वासन देने में पीछे दिखाई नहीं दे रही.साफ है इस बार लोकसभा चुनाव में Female Voters सत्ता की master key साबित होगी.