ऑर्गेनिक फूड ब्रांड्स को आगे ले जाती महिला एंटरप्रेन्योर्स

ये थे कुछ ऐसे ब्रांड्स जो साबित कर रहे है की एक महिला जितने अच्छे से घर  संभाल लेती है, उतना ही बेहतरीन काम करती है एक बिज़नेस को चलाने में. स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं ने भी अपने बिज़नेस को इसी तरह से बढ़ाया है.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
Organic Food Brands by women

Image Credits: Ravivar Vichar

"माँ के हाथ का खाना", सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है न. अब ज़रा सोचिये अगर ये ही फ़ूड प्रोडक्ट्स  या डिशेस आपको मार्किट में मिलने लगे? बस इसी तरह के बेहतरीन व्यंजन, फ़ूड प्रोडक्ट्स, और पारंपरिक डिशेज़, तैयार कर रही है भारत की मम्मियां, दादियां, नानियाँ और दीदियां. इन सारे ब्रांड्स को महिलाएं अपने बलबूते पर चलाकर महिला सशक्तिकरण और स्वाद का ऐसा बेजोड़ मिश्रण मार्केट को दे रही है जिनका कोई जवाब ही नहीं.

Taru Naturals

Image Credits: Taru Naturals Twitter

कुछ ऑर्गनिक फ़ूड ब्रांड्स जिन्हे चला रहीं है महिलाएं

सबसे पहला ब्रांड है, तारु नैचरल्स (Taru Naturals). भारत में स्माल स्केल फार्मर्स के साथ मिलकर काम करने वाला यह ब्रांड रूचि जैन लीड करती है. अपने ब्रांड के सारे प्रोडक्ट्स का रॉ मटेरियल रूचि जैन छोटी किसानों से मंगवाती है, और उनके सशक्तिकरण में एक बड़ी कड़ी बनी हुईं है.

InSeason Fish Logo

Image Credits: InSeason Fish

अगला है इनसीज़न फिश (InSeason Fish). इसकी को-फाउंडर है टेड एक्स स्पीकर और मरीन जिओग्राफर दिव्या कर्णाद. यह मछली पालन और प्रोडक्शन से जुड़ी कम्युनिटीज़ के साथ मिलकर काम करने वाले कुछ लोगों में से एक बड़ा नाम है. InSeason Fish एक ऐसा ब्रांड है जो मरीन लाइफ से जुड़ी अवेयरनेस भी फैला रहा है.

Peepal Farm Foundation

Image Credits: Peepal Farm Foundation

अगला है पीपल फार्म फॉउंडेशन (Peepal Farm Foundation). यह हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में बसा हुआ एक पालतू जानवरों का रेस्क्यू फाउंडेशन है. किसी भी दूसरी ऑर्गनाइज़ेशन से हटकर ये लोग गाय और बाकी जानवरों के लिए शेड, उनके इलाज के लिए क्लीनिक, इत्यादि बनवाते है. अपने ऑर्गेनिक बटर और स्प्रेड्स के लिए फेमस यह ब्रांड महिलाओं को एम्प्लॉय करता है, और महिला सशस्क्तिकर्ण की एक कड़ी बना हुआ है.

The Little Farm Co.

Image Credits: Amazon

नेक्स्ट है द लिटिल फार्म (The Little Farm Co.). यह कॉर्पोरेशन की फाउंडर है निहारिका भार्गव. यह  बिज़नेस देश में प्रेज़रवेटिव-फ्री आचार, चटनी, आदि सप्लाई करता है. इस ब्रांड ने अपने वर्कर्स में वीमेन वर्कर्स को मैजोरिटी बनाकर काम किया है.

Black Baza Coffee

Image Credits: Black Baza Coffee Co.

अपने मन तो तरोताज़ा कर देने वाला नेक्स्ट ब्रांड है ब्लैक बाज़ा कॉफी (Black Baza Coffee). ब्रांड की फाउंडर है अर्शिया बोस. अपने ब्रांड के साथ अर्शिया कॉफी के छोटे प्रोड्यूसर्स को एम्पावर करने का काम कर रहीं है. इसके साथ वह बायोडाइवर्सिटी के संरक्षण पर भी ध्यान देती है. वेस्टर्न घाट्स के 600 से ज़्यादा कॉफी फार्मर्स के साथ संगठन किया है इस कॉफी ब्रांड ने.

Aazol

Image Credits: Pakaging Of The World

आजी के हाथ का स्वाद याद दिलाएगा आज़ोल (Aazol). यह महाराष्ट्र के मुंबई शहर की अपूर्वा पुरोहित की को-फॉउंडेशन वाला ब्रांड है, जो मराठी पारंपरिक व्यंजनों को दुनिया तक पहुंचाने में लगा है. इस ऑर्गनाइज़ेशन में मुंबई की Self Help Group की आजियां सारा काम संभाल रही है.

Zama Organics

Image Credits: Zama Organics

लास्ट बट नॉट लीस्ट है ज़ामा ऑर्गॅनिक्स (Zama Organics). श्रिया नहेटा जो कि इस ब्रांड की, जो तैयार कर रहा है, ऑर्गेनिक मसाले और स्पाइसेस. अपने साथ श्रिया नहेटा जोड़ रही है स्मॉल प्रोडक्शन वाले किसानो और महिलाओं को.

ये थे कुछ ऐसे ब्रांड्स जो साबित कर रहे है की एक महिला जितने अच्छे से घर  संभाल लेती है, उतना ही बेहतरीन काम करती है एक बिज़नेस को चलाने में. स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं ने भी अपने बिज़नेस को इसी तरह से बढ़ाया है. टेस्टी और फ्रेश खाद्य उत्पाद बनाने वाली इन महिला SHGs के साथ जुड़कर भी यह कम्पनीज़ अपने ब्रांड को महिला सशक्तिकरण की नीव बना सकते है.

SHG स्वयं सहायता समूह अपूर्वा पुरोहित आज़ोल महिला SHGs इनसीज़न फिश तारु नैचरल्स Taru Naturals रूचि जैन दिव्या कर्णाद InSeason Fish मरीन जिओग्राफर दिव्या कर्णाद पीपल फार्म फॉउंडेशन Peepal Farm Foundation हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला द लिटिल फार्म The Little Farm Co. निहारिका भार्गव प्रेज़रवेटिव-फ्री आचार ब्लैक बाज़ा कॉफी अर्शिया बोस वेस्टर्न घाट्स मुंबई की Self Help Group ज़ामा ऑर्गॅनिक्स Zama Organics श्रिया नहेटा ऑर्गेनिक मसाले